11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग शहर में बैरिकेडिंग, सड़क पर सन्नाटा

हजारीबाग जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या 389 हो गयी है. 204 लोग स्वस्थ्य होकर घर चले गये हैं, वहीं 180 लोगों का इलाज कोविड अस्पताल में चल रहा है. लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के कारण जिला में 13 कोविड केयर सेंटर बनाये गये हैं. इधर, शनिवार को शहरी क्षेत्र में लॉक डाउन के चौथे दिन भी सभी दुकानें बंद रहीं.

  • जिला में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 389

  • 204 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं

  • 180 लोगों को अस्पताल में चल रहा है इलाज

हजारीबाग : हजारीबाग जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या 389 हो गयी है. 204 लोग स्वस्थ्य होकर घर चले गये हैं, वहीं 180 लोगों का इलाज कोविड अस्पताल में चल रहा है. लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के कारण जिला में 13 कोविड केयर सेंटर बनाये गये हैं. इधर, शनिवार को शहरी क्षेत्र में लॉक डाउन के चौथे दिन भी सभी दुकानें बंद रहीं.

शहर के अधिकांश सड़कों पर दिन भर सन्नाटा पसरा रहा. पिछले 10 दिनों में 15 कंटेनमेंट जोन शहर में बनाया गया है. इन इलाकों की बैरिकेडिंग की गयी है. वहीं जांच बढ़ा दी गयी है. संक्रमित इलाके में आसपास के लोगों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं. सरकारी कार्यालयों व विभिन्न मुहल्लों को सैनिटाइज किया जा रहा है.

कंटेनमेंट जोन बनने से बढ़ी परेशानी: दैनिक मजदूरी, छोटे दुकानदार, फुटपाथ दुकानदार समेत छोटे कारोबारियों के समक्ष काफी परेशानी बढ़ गयी है. पिछले आठ जुलाई से शहर के कई क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन बनना शुरू हुआ था. हर दिन अलग-अलग क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में शामिल होते जा रहा है. इससे लोगों का कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया है. लोगों की दिनचर्या भी बदल गयी है. सुबह टहलनेवाले लोग भी घरों में कैद हो गये हैं.

40 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव: कटकमदाग थाना में कोरोना संक्रमित की आशंका को लेकर पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों का सैंपल जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. थाना को सील कर दिया गया था. रिपोर्ट आने के बाद 19 जुलाई से थाना खुलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें