Advertisement
हजारीबाग में 195 एटीएम बंद
कैश किल्लत : आम लोग और व्यवसायी परेशान हजारीबाग : सभी एटीएम में कैश खत्म होने का तख्ती लटका हुआ है. इसके कारण बीमार लोग व लगन के मौसम में जरूरतमंद को सबसे अधिक परेशानी हो रही है. हजारीबाग जिले में लगभग 195 एटीएम लगातार 15 दिनों से बंद है. आरबीआइ से रुपये नहीं आने […]
कैश किल्लत : आम लोग और व्यवसायी परेशान
हजारीबाग : सभी एटीएम में कैश खत्म होने का तख्ती लटका हुआ है. इसके कारण बीमार लोग व लगन के मौसम में जरूरतमंद को सबसे अधिक परेशानी हो रही है. हजारीबाग जिले में लगभग 195 एटीएम लगातार 15 दिनों से बंद है. आरबीआइ से रुपये नहीं आने के कारण एटीएम बंद है. इसके चलते अब बैंकों के कारोबार पर भी असर पड़ रहा है. एसबीआइ के 32 शाखा और अन्य बैंकों के 28 शाखा को कारोबार के लिए हजारीबाग करेंसी चेस्टर से रुपया मिलता है.
आरबीआइ से रुपया करेंसी चेस्ट को पर्याप्त नहीं मिल रहा है. इससे लगातार बैंकों के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं. इसी तरह बैंक ऑफ इंडिया के करेंसी चेस्ट हजारीबाग को सभी 74 शाखा और 98 एटीएम चलाने के लिए प्रतिदिन 25 करोड़ रुपये की आवश्यकता है. जबकि आरबीआइ से दो-तीन दिन पर पांच से छह करोड़ रुपये ही उपलब्ध हो रहा है. जबकि हजारीबाग जिले के अन्य बैंक को रांची व अन्य जिलों के करेंसी चेस्ट से रुपया उपलब्ध होता है. इन बैंकों को भी पर्याप्त रुपया नहीं मिलने से बैंक का कारोबार प्रभावित हो रहा है.
विद्यार्थियों में आक्रोश : हजारीबाग में चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, रामगढ़, धनबाद के विद्यार्थी पढ़ने के लिए आते हैं. विद्यार्थियों के अभिभावक प्रत्येक माह खर्च के लिए उनके खाते में पैसे भेजते हैं. विद्यार्थी एटीएम के माध्यम से पैसे की निकासी कर जरूरत का सामान खरीदते हैं. लेकिन जिले के अधिकतर एटीएम बंद होने से उनकी परेशानी बढ़ गयी है. विद्यार्थी छोटी-छोटी जरूरत को भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं.
एलडीएम एनके सिंह ने कहा कि आरबीआइ से रुपये उपलब्ध होते ही सभी एटीएम खुल जायेंगे. वहीं सभी बैंकों के प्रबंधकों ने बताया कि रुपये की परेशानी की लिखित जानकारी बैंक के आलाधिकारियों को मेल के माध्यम से हर दिन भेजा जा रहा है. जबकि बैंक के वरीय अधिकारियों ने बताया कि जरूरत के अनुसार रुपये भेजने के लिए आरबीआइ के अधिकारियों को हर दिन मेल भेजा जा रहा है.
एसबीआइ के 68 एटीएम बंद
भारतीय स्टेट बैंक का पूरे जिले में 75 एटीएम है. इसमें 68 एटीएम नकदी के अभाव में बंद है. मात्र छह एटीएम चल रहा है. इसमें एसबीआइ मेन ब्रांच में तीन और हजारीबाग शहर के बाजार ब्रांच में तीन एटीएम शामिल है. एक-दो दिन में इस दोनों एटीएम के पैसे के अभाव में बंद होने की संभावना है. इन एटीएम में चिलचिलाती धूप में भी लंबी कतार लगी रहती है.
बीओआइ का 90 एटीएम बंद
हजारीबाग आंचलिक कार्यालय के अधीन बीओआइ के 98 एटीएम में से 90 एटीएम बंद है. अन्य बैंकों के एटीएम का भी यही हाल है.
व्यवसाय प्रभावित : एटीएम में पर्याप्त करेंसी नहीं होने के कारण जिले का व्यवसाय प्रभावित हुआ है. लोगों का विभिन्न बैंकों में राशि जमा है. लेकिन वे खर्च नहीं कर पा रहे हैं. पैसे के लिए एक से दूसरे एटीएम का चक्कर लगा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement