हजारीबाग : उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल परिवहन प्राधिकार की बैठक गुरुवार को आयुक्त दिनेश चंद्र मिश्र की अध्यक्षता में हुई. आयुक्त ने बस मालिकों को आपस में मिल बैठ कर बसों को चलाने व यात्रियों को सुविधा पहुंचाने का निर्देश दिया. बैठक में आरटीए सचिव प्रभाकर कुमार सिंह, सदस्य पंकज कुमार, राजेंद्र राय एवं विकास कश्चयप के अलावा चतरा, कोडरमा, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, रामगढ़ एवं हजारीबाग के बस संचालक शामिल थे.
आरटीए सचिव प्रभाकर कुमार सिंह ने एसी एवं सामान्य बसों की परमिट, परमिट काउंटर साइन व परमिट का नवीनीकरण पर चर्चा की. वहीं 30 बसों के परमिट का नवीनीकरण भी हुआ. इसके अलावा तीन एसी बसों की परमिट स्वीकृत की गयी. परमिट के लिए बस मालिकों की ओर से 11 आवेदन आये थे. शेष बसों का डीटीओ कार्यालय में निबंधन नहीं होने के कारण परमिट ग्रांट नहीं हो सका. परमिट काउंटर साइन में 15 आवेदन थे, जिसमें आठ आवेदन स्वीकृत किये गये.
सामान्य बसों के परमिट के लिए मिले 69 आवेदनों व दो फरवरी 2017 की प्राधिकार की बैठक के 138 मामले पर भी अगली बैठक में विचार करने का निर्णय लिया गया. वहीं प्राधिकार में शामिल किये गये दो नये सदस्यों का स्वागत किया गया.
अगली बैठक शीघ्र: आयुक्त: आयुक्त दिनेश चंद्र मिश्र ने कहा कि उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल परिवहन प्राधिकार की अगली बैठक मई माह के अंत होगी. इसमें लंबित आवेदनों पर निर्णय लिये जायेंगे.