13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नम आंखों से अंतिम विदाई

शोक. तिरंगा में लिपटा गांव पहुंचा जवान का पार्थिव शरीर चौपारण : खंड झापा पंचायत के बेढना बारा निवासी शहीद राजेश कुमार का पार्थिव शरीर सोमवार को अहले सुबह उनके पैतृक गांव लाया गया. गांव में पार्थिव शरीर के पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से पूरे गांव दहल गया. राजेश की मौत इलाज के दौरान […]

शोक. तिरंगा में लिपटा गांव पहुंचा जवान का पार्थिव शरीर
चौपारण : खंड झापा पंचायत के बेढना बारा निवासी शहीद राजेश कुमार का पार्थिव शरीर सोमवार को अहले सुबह उनके पैतृक गांव लाया गया. गांव में पार्थिव शरीर के पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से पूरे गांव दहल गया. राजेश की मौत इलाज के दौरान शनिवार को देर रात गुजरात के जामनगर अस्पताल में हो गयी थी.
सरकारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सीआरपीएफ के साथी जवान पार्थिव शरीर लेकर पहुंचे. बाद में श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. पिता सुकर साव ने बेटे को मुखाग्नि दी. शवयात्रा में विधायक मनोज कुमार यादव,पूर्व विधायक उमा शंकर अकेला यादव, रामलखन सिंह, जिप सदस्य रामस्वरूप पासवान, सुनील साहू, मुखिया पति मुकुंद साव, डीएसपी मनीष कुमार, एसडीओ, थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास, प्रमुख प्रतिनिधि बिराज रविदास, अभिमन्यु प्रसाद भगत, ब्रह्मऋषि समाज के अध्यक्ष सुधीर सिंह, आशीष सिंह, मिथिलेश राणा, टुकन साव इंद्रदेव साव, वीरेंद्र सिंह, जानकी यादव सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.
पत्नी देख रही है पति की राह: प्रसव के लिए गुजरात के अस्पताल में भरती शहीद राजेश की पत्नी रीता देवी को पता नहीं है कि उसका सुहाग उजड़ गया है. वह अभी भी पति के आने के इंतजार में है. राजेश की शादी 26 अप्रैल 2016 को हुई थी. शादी का एक साल भी पूरा नहीं हुआ था. ग्रामीणों के अनुसार एक साल ही शादी की हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें