11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

58.97 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क

हजारीबाग : सदर विधायक मनीष जायसवाल और बरकट्ठा विधायक जानकी प्रसाद यादव के प्रयास से हजारीबाग और बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के कटकमसांडी के बहिमर से इचाक मोड़ तक जोड़नेवाली सड़क निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. इस पथ को ग्रामीण विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तानांतरित करते हुए पुर्ननिर्माण कार्य (पुल निर्माण एवं भू-अर्जन सहित) […]

हजारीबाग : सदर विधायक मनीष जायसवाल और बरकट्ठा विधायक जानकी प्रसाद यादव के प्रयास से हजारीबाग और बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के कटकमसांडी के बहिमर से इचाक मोड़ तक जोड़नेवाली सड़क निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. इस पथ को ग्रामीण विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तानांतरित करते हुए पुर्ननिर्माण कार्य (पुल निर्माण एवं भू-अर्जन सहित) के लिए 58.97 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. झारखंड कैबिनेट से स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.

सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बताया कि यह पथ का निर्माण कई मामले में लोक कल्याणकारी साबित होगा. यह पथ कटकमसांडी प्रखंड के बरगड्डा, डांड, लुपुंग, खुटरा पंचायत के बहिमर, सारुगारू, पिचरी, पबरा, कंडसार सहित अन्य गांवों के किसानों के लिए मददगार होगा.

वहीं चतरा से इचाक और बरही आवागमन और परिवहन करनेवालों को हजारीबाग शहर से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि यह पथ हजारीबाग-चतरा मुख्य पथ (एमडीआर 070 ) को रांची-पटना पथ (एनएच-33) को जोड़ेगा, जिसकी कुल लंबाई 17. 825 किमी है, जो हजारीबाग विस क्षेत्र में करीब सात किमी और बरकट्ठा विस क्षेत्र में करीब 10. 825 किमी है. ज्ञात हो कि हजारीबाग के इंद्रपुरी चौक से कटकमसांडी होते हुए चतरा स्थित कुल्लू मोड़ तक पथ निर्माण कार्य स्टेट हाइवे अॉथरिटी अॉफ झारखंड द्वारा करीब 219 करोड़ (पुल निर्माण एवं भू- अर्जन सहित) चल रहा है. इस पथ के स्वीकृति में भी सदर विधायक मनीष जायसवाल का सराहनीय प्रयास रहा है. उक्त दोनों पथों की गुणवत्ता उच्च स्तरीय होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें