13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच तारीख से घर पर नहीं है विनोद यादव

पिता ने कहा, विधायक के साथ जाने की बात कह कर घर से निकला था हजारीबाग/बरही : आजसू नेता व तेली वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष तिलेश्वर साहू की हत्या प्रकरण में बरही भाजपा महामंत्री विनोद यादव को पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने बरही प्रखंड के ग्राम केदारूत स्थित विनोद के घर पर […]

पिता ने कहा, विधायक के साथ जाने की बात कह कर घर से निकला था

हजारीबाग/बरही : आजसू नेता व तेली वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष तिलेश्वर साहू की हत्या प्रकरण में बरही भाजपा महामंत्री विनोद यादव को पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने बरही प्रखंड के ग्राम केदारूत स्थित विनोद के घर पर दो-दो बार छापामारी की है. भाजपा नेता विनोद यादव कहां है किसी को पता नहीं. उसका मोबाइल भी स्वीच ऑफ है.

सोमवार को केदारूत स्थित विनोद यादव के पैतृक घर में वृद्ध पिता जगलाल महतो उपस्थित थे. जगलाल ने बताया कि उनका विनोद यादव पांच मार्च को घर से निकला है. यह कह कर गया है कि विधायक अकेला यादव के साथ शादी में जा रहे हैं. किसकी शादी में और कहां जाना है, यह नहीं बताया. इधर, अपराधी सूरज उर्फ नीतीश उर्फ मनीष को सोमवार को केंद्रीय कारा भेज दिया गया.

सूरज उर्फ मनीष ने हत्या में शामिल साथी मोहित हिलसा नालंदा निवासी के संबंध में भी पूरा खुलासा कर दिया है. पुलिस अब दूसरे अपराधी मोहित की भी तलाश कर रही है. बरही पुलिस बिहार के नालंदा पुलिस से हत्या में शामिल दोनों अपराधियों से संबंधित पूरी जानकारी ली है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हत्या में शामिल दोनों युवकों ने 10वीं की पढ़ाई नालंदा के रामबाबू हाइस्कूल से की है. छह लाख रुपये के सुपारी की लालच में बरही आकर घटना को अंजाम दिया. इन दोनों युवकों को लाने वाले तीसरे युवक के संबंध में पुलिस पूरी जानकारी हासिल कर रही है. वह युवक बिहार नालंदा हिलसा थाना क्षेत्र के चिकसोरा गांव का रहनेवाला है.

पांच टाइम बम और बरामद विस्फोटक की जांच : बरही के गंगटाही में अमित जायसवाल के मकान से बरामद हथियार व विस्फोटक की भी जांच पुलिस विशेष रूप से कर रही है. पुलिस को घर से पांच टाइम बम, चार कट्टा, .315 की छह गोली, दो रिमोट, छह जिलेटीन, डेटोनेटर, घड़ी, 15-20 पाइन गन, भारी मात्र में सुतली बम, बम बनाने का केमिकल, नेडा जाइट आधा किलो, पोटेशियम क्लोराइट आधा किलो, बम बनाने के उपकरण व आरोपियों के सामान की जांच हो रही है. सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की है कि बम विस्फोट अगर भीड़भाड़ वाले राजनीतिक कार्यक्रम व सभा गोष्ठी में होती, तो काफी जान-माल की क्षति होती.

बम बनाने का सामग्री मिला है. इससे पुलिस यह भी जांच रही है कि सूरज उर्फ मनीष के अलावे अपराधी मोहित और नालंदा का युवक बम बना कर कौन-कौन घटना को अंजाम देनेवाला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें