Advertisement
झारखंड में फिल्म निर्माण की अपार संभावनाएं : सज्जन
सलाउद्दीन हजारीबाग : बॉलीवुड कलाकार अनुपम श्याम ओझा उर्फ सज्जन सिंह व जीतेंद्र सिंह साबू मंगलवार को हजारीबाग में पहुंचे. दोनों कलाकार सुधांशु सुमन के नेतृत्व में निकाली गयी तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए. टीवी सीरियल प्रतिज्ञा में दबंग ठाकुर की भूमिका में चर्चित सज्जन सिंह वास्तविक जीवन में मिलनसार व मृदुभाषी हैं. अम्मा […]
सलाउद्दीन
हजारीबाग : बॉलीवुड कलाकार अनुपम श्याम ओझा उर्फ सज्जन सिंह व जीतेंद्र सिंह साबू मंगलवार को हजारीबाग में पहुंचे. दोनों कलाकार सुधांशु सुमन के नेतृत्व में निकाली गयी तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए. टीवी सीरियल प्रतिज्ञा में दबंग ठाकुर की भूमिका में चर्चित सज्जन सिंह वास्तविक जीवन में मिलनसार व मृदुभाषी हैं. अम्मा एंड फैमिली, डोली अरमानों की, बाजी मेहमान नवाज की, रिश्ते समेत कई टीवी सीरियल में अलग-अलग किरदार में वे सामने आये हैं. इन्होंने सरदारी बेगम, स्लम डॉग मिलेनियर व बैंडेट क्विन जैसी फिल्म में भी भूमिका निभायी है. वहीं गोलमाल, हल्लाबोल, वांटेड, द क्रूज ऑफ किंग समेत कई बॉलीवुड फिल्मों में भी अभिनय किया है. सज्जन सिंह ने प्रभात खबर संवाददाता से लंबी
बातचीत की.
सवाल : टीवी धारावाहिक प्रतिज्ञा में एक अनपढ़ अहंकारी ठाकुर की भूमिका की लोकप्रियता और वास्तविक जीवन से कितना संबंध है.
जवाब: कलाकार का वो पैशन था भूमिका के अनुरूप ढलने का. मैं धारावाहिक में अहंकार से भरे शब्दों और विचारों के अनुसार अपने बच्चों को क से कट्टा बताता हूं. अनपढ़ रहेगा तो ठीक है, पढ़ लेगा तो क से कानून जान जायेगा और डरपोक बन जायेगा. लेकिन वास्तविक जीवन में मानना है कि जीवन तभी सार्थक होगा, जब हर व्यक्ति शिक्षित हो. मैं राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय एनएसडी से आठ वर्षों तक व भारतीय नाट्य एकेडमी लखनऊ से जुड़ा रहा हूं. इसलिए परदे पर भूमिका से जीवन का संदेश देता हूं.
सवाल : महानायक अभिताभ बच्चन के गधे का प्रचार चुनावी मुद्दा बनना कलाकारों को कैसा लगा.
जवाब : शरद जोशी के नाटक एक था गधा उर्फ अलादाद खां पूरी तरह याद गया. गधा अलादाद खां रूप में इतना प्रचलित हुआ कि उसकी मौत पर एक सर्वहारा को जीवन दान देने को कहा गया, ताकि इस लोकप्रियता पर पद्मभूषण, विश्वविद्यालय, कॉलेज नाम से खोला जाये. आज वही चरितार्थ हो रहा है.
सवाल: आप जैसे कलाकार बिग बॉस में जाना पसंद करेंगे.
जवाब: जहां कलाकार को अपनी कला भूमिका के अनुसार न करने दिया जाता हो, वहां जाना पसंद नहीं करूंगा. 21 वर्षों का बॉलीवुड में काम करने का अनुभव है.
सवाल: झारखंड में कला व फिल्म को बढ़ावा देने के लिए सहयोग देंगे.
जवाब: झारखंड क्या कहीं भी कला को बढ़ाने के लिए कुछ भी करेंगे. झारखंड दूसरी बार आया हूं. यहां फिल्म व सीरियल बनाने की काफी संभावनाएं हैं. जनजातियों के कुटीर उद्योग से काफी प्रभावित हूं.
सवाल: पिछले दिनों तिरंगा यात्रा को लेकर अन्ना हजारे से मिले थे. कैसा अनुभव रहा.
जवाब: हाथ में तिरंगा और सामने अन्ना हजारे हों, तो देश के नागिरक होने का गर्व बढ़ जाता है. इस मुहिम का अंग बनने पर मुझे काफी संतुष्टि हुई. हर इंसान का महत्व तिरंगे के नीचे आने से बढ़ जाता है.
सवाल: आनेवाले धारावाहिक कौन-कौन से हैं. आपकी भूमिका किस प्रकार की है.जवाब:जी-टीवी, स्टार और कलर में शीघ्र कई धारावाहिकों में अहम भूमिका में आ रहा हूं. फिल्म मैं उतरानारायण पाठक जो दिलीप शुक्ला की है, उसमें अभिनय किया हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement