आठ दिन के बाद थाना पहुंचा मामला
मेडिकल जांच के लिये भेजा
चौपारण. थाना क्षेत्र के बेला पंचायत के अकरहुआ ढाब गांव की एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़िता की मां ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल, हजारीबाग भेज दिया. इधर, घटना के बाद अारोपी उपेंद्र कुमार राणा (20) वर्ष फरार है.
क्या है मामला
पीड़िता की की मां ने थाना में दिये गये आवेदन में बताया है कि 15 फरवरी की शाम करीब सात बजे उसकी बेटी को उपेंद्र राणा बहला फुसला कर अपना छत पर ले गया. वहीं उसके साथ जबरदस्ती की. इसके बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी अपनी मां को दी. महिला का पति बाहर रहता है. इस कारण थाना में तुरंत मामला दर्ज नहीं कराया जा सका. इसी बीच गांववालों ने मामले को दबाने का प्रयास किया. बालिका का पिता घर पहुंचा, जिसके बाद पत्नी एवं बेटी के साथ थाना पहुंचा और दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया.