Advertisement
मोबाइल एटीएम से 10 हजार तक की निकासी
हजारीबाग : बैंक ऑफ इंडिया की मोबाइल एटीएम वैन ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग की सुविधा पहुंचा रही है. हजारीबाग बीओआइ अंचल के अधीन चार एटीएम वैन से हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़ और चतरा जिले के गांव-गांव में सेवा दी जा रही है. साप्ताहिक बाजार में भी लोग सेवा का लाभ ले रहे हैं. किसी भी बैंक […]
हजारीबाग : बैंक ऑफ इंडिया की मोबाइल एटीएम वैन ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग की सुविधा पहुंचा रही है. हजारीबाग बीओआइ अंचल के अधीन चार एटीएम वैन से हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़ और चतरा जिले के गांव-गांव में सेवा दी जा रही है. साप्ताहिक बाजार में भी लोग सेवा का लाभ ले रहे हैं. किसी भी बैंक के खाताधारी, जिनका खाता आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है वह एटीएम वैन के पास जाकर सुविधा ले सकते हैं. उपभोक्ता 10 हजार रुपये तक जमा व निकासी कर सकते हैं.
उपभोक्ता के अंगूठे का उपयोग मशीन में उपयोग कर पैसे के लेनदेन के लिए होता है. बैंक ऑफ इंडिया के रूपे एटीएम कार्डधारी 10 हजार रुपये तक की निकासी कर सकते हैं. उक्त जानकारी आंचलिक प्रबंधक एस. इथि राजू ने दी. श्री राजू ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया चार गांव अमृतनगर, तुंबा, गिद्दौर, चंदवारा व जरियो गांव शामिल है. इन गांवों के खाताधारियों को एटीएम, चेकबुक और कैशलेस के लिए एप्प की सुविधा दी जा रही है.
शाखाओं में लगेगा रिकवरी कैंप: 25 जनवरी को नेशनल रिकवरी कैंप सभी बैंक ऑफ इंडिया के शाखाओं में लगेगा. जिसमें ऋण लेनेवाले और बैंक अधिकारी के बीच समझौता के आधार पर ऋण की वसूली की जायेगी. इसी तरह 11 फरवरी को नेशनल लोक अदालत लगेगा. यहां भी ऋण वसूली के लिए समझौतानामा तय होगा.
10 हजार तक की निकासी: हजारीबाग, चतरा, कोडरमा व रामगढ़ के 98 एटीएम में राशि की कोई कमी नहीं है. 10 हजार रुपये तक की निकासी उपभोक्ता कर सकते हैं. आंचलिक प्रबंधक ने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया अपने सभी उपभोक्ताओं को आधार कार्ड से जोड़ रहा है, ताकि सरकारी सुविधा से लोग वंचित न रह सके. भीम एप्प का उपयोग करें. इसके लिए बैंक कैशलेस मुहिम में आधार कार्ड से खाता जोड़ने के लिए जागरूक भी कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement