हजारीबाग. बड़कागांव के राजा बागी सिकरी में झारखंड विकास मोरचा 18 जनवरी को शहीद विनोद बिहारी महतो का स्मृति दिवस मनायेगा. यह जानकारी झाविमो किसान मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष शिवलाल महतो ने दी. सोमवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि स्मृति दिवस को पूर्व मुख्यमंत्री सह पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी, सदन में विपक्ष के नेता प्रदीप यादव, डॉ सबा अहमद, बंधु तिर्की समेत पार्टी के प्रदेश स्तर एवं जिलास्तर के नेता संबोधित करेंगे.
श्री महतो ने कहा कि स्मृति दिवस में हजारीबाग, रामगढ़, बडकागांव विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों के नेता व कार्यकर्ता समेत आमलोग शामिल होंगे. समारोह में बड़कागांव, केरेडारी और टंडवा के विस्थापितों का मुद्दा उठाया जायेगा. प्रेसवार्ता में झाविमो नेता मो नईम, निसार अहमद उपस्थित थे. होल्डिंग टैक्स वृद्धि का विरोध- शिवलाल महतो ने कहा कि नगर निगम ने होल्डिंग टैक्स में 3.5 गुणा टैक्स वृद्धि को पार्टी ने गंभीरता से लिया है. आमलोगों पर टैक्स की वृद्धि कम करने के लिए पार्टी व्यापक आंदोलन चलाने का निर्णय लिया है. मनमानी तरीके से नगर निगम ने होल्डिंग टैक्स में वृद्धि की है. पार्टी इस निर्णय का हर स्तर पर विरोध करेगी. प्रमंडल मुख्यालय हटाने का विरोध- शिवलाल महतो ने कहा कि हजारीबाग उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल का मुख्यालय है. इसको हटाने के सरकार के निर्णय का भी विरोध पार्टी की ओर से किया जायेगा. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार हर मोरचे पर विफल है. लोगों का रुझान बदलने के लिए सरकार अनाप शनाप निर्णय ले रही है.