11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमंडलीय मुख्यालय हटाये जाने का विरोध

बार एसोसिएशन ने दिया धरना प्रमंडलीय मुख्यालय को हटाने पर सांसद-विधायक अपना नजरिया स्पष्ट करें : राजकुमार राजू हजारीबाग : हजारीबाग से उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय मुख्यालय हटाये जाने के विरोध में सोमवार को बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. अध्यक्ष किशोरी मोहन वर्मा ने कहा कि प्रमंडलीय मुख्यालय किसी भी कीमत […]

बार एसोसिएशन ने दिया धरना
प्रमंडलीय मुख्यालय को हटाने पर सांसद-विधायक अपना नजरिया स्पष्ट करें : राजकुमार राजू
हजारीबाग : हजारीबाग से उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय मुख्यालय हटाये जाने के विरोध में सोमवार को बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. अध्यक्ष किशोरी मोहन वर्मा ने कहा कि प्रमंडलीय मुख्यालय किसी भी कीमत पर हटने नहीं दिया जायेगा. इसका विरोध अधिवक्ताओं के साथ साथ सभी सामाजिक और राजनीतिक संगठन करेंगे. उन्होंने शहरवासियों से भी इस आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया है.
सचिव राजकुमार राजू ने कहा कि हजारीबाग को बार बार छोटा नहीं होने दिया जायेगा. रामगढ़ अलग बनाये जाने के समय भी अधिवक्ताओं ने इसका विरोध किया था. उन्होंने कहा कि प्रमंडलीय मुख्यालय को हटाये जाने के निर्णय के विरुद्ध जन प्रतिनिधि भी खुल कर सामने आयें. उन्होंने सांसद एवं विधायक को इस मामले में अपना नजिरया स्पष्ट करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि प्रमंडलीय मुख्यालय हटाये जाने से हजारीबाग को आर्थिक नुकसान होगा. समाजसेवी सुधांशु सुमन ने कहा कि हजारीबाग कई बार बंट चुका है. अब इसे बंटने नहीं देंगे. दमनकारी नीति को आंदोलन से रोका जायेगा. आजसू नेता प्रदीप प्रसाद ने कहा कि आंदोलन हजारीबाग से रांची तक होगा. उपाध्यक्ष शिव कुमार, शंभु कुमार, महावीर प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, चंद्रनाथ भाई पटेल, पूर्व अध्यक्ष विक्रम सेन, डीजे जैन, स्वरूप चंद्र जैन, विनोद बिहारी ने भी अपने विचार रखे. संचालन अधिवक्ता प्रणव झा और सुमन सिंह ने संयुक्त रूप से किया. अधिवक्ताओं के धरना को कई राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों ने नैतिक समर्थन दिया है. इनमें कांग्रेस, सीपीआइ, सीपीएम, जदयू, जेवीएम, एनसीपी,राजद, फारवर्ड ब्लॉक जेएमएम, मुखिया संघ, खतियानी परिवार समेत अन्य संगठन शामिल हैं.
धरना में रजी अहमद, गणेश सीटू, बटेश्वर प्रसाद मेहता, प्रयाग कुशवाहा, मीडिया प्रभारी कुणाल कुमार के साथ साथ अधिवक्ता संघ के लोग काफी संख्या में शामिल हुए. सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग से प्रमंडलीय मुख्यालय नहीं हटेगा. राज्य सरकार ने अब तक ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें