Advertisement
गांधी मैदान में उगी जंगली झाड़ियां
हजारीबाग : मटवारी गांधी मैदान अब जंगली झाड़ियों का पनाहगाह बन गया है. अब झाड़ियों में जहरीले सांप का निवास है. मालूम हो कि मटवारी गांधी मैदान शहर के बीचो-बीच स्थित है. लोगों को खेलने व टहलने के लिए यह एकमात्र स्थल है. प्रशासनिक लापरवाही और उपेक्षा की वजह से मैदान का अस्तित्व संकट में […]
हजारीबाग : मटवारी गांधी मैदान अब जंगली झाड़ियों का पनाहगाह बन गया है. अब झाड़ियों में जहरीले सांप का निवास है. मालूम हो कि मटवारी गांधी मैदान शहर के बीचो-बीच स्थित है. लोगों को खेलने व टहलने के लिए यह एकमात्र स्थल है. प्रशासनिक लापरवाही और उपेक्षा की वजह से मैदान का अस्तित्व संकट में है. मैदान की जल्द सफाई की जरूरत है. इस मैदान की उपेक्षा से लोगों में आक्रोश है. एक साल पहले चाहारदीवारी गिरा : मटवारी गांधी मैदान की चाहारदीवारी का दक्षिण-पूर्वी हिस्साएक साल पहले बरसात में गिर गया. इस हिस्से को निर्माण अब तक नहीं किया गया है. इलाके के लोग अब इस जगह का इस्तेमाल कूड़ा फेंकने के लिए कर रहे हैं. बरसात में इस भाग में भारी जल जमाव हो जाता है.
अब तक नगर निगम ने नहीं की सफाई : नगर निगम मटवारी मैदान को लेकर कुंभकर्णी नींद में सोयी है. नगर निगम की ओर से मटवारी गांधी मैदान की सोमवार को भी सफाई नहीं हुई. मैदान में चारो ओर कचरा भरा पड़ा है. शहर का यह मैदान आवारा पशुओं का अड्डाबन गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement