हजारीबाग : जेपी केंद्रीय कारा से जमानत पर छूटा आरोपी तीन दिन बाद भी घर नहीं पहुंचा है. इस संबंध में गुमशुदा अंचार अली (पिता सैय्यद अली) नलजाला पारा थाना विशालगढ़ जिला वेस्ट त्रिपुरा के पुत्र फरीद मियां ने गुमशुदगी का आवेदन सदर थाना में दिया है.
क्या है मामला : आवेदन में कहा गया है कि मेरे पिता अंचार अली 65 वर्ष टाटीझरिया थाना कांड संख्या 16/2012 में 28.8.2013 से जेपी केंद्रीय कारा में बंद थे. इनकी जमानत उच्च न्यायालय से छह फरवरी को हुई थी. हजारीबाग सिविल कोर्ट के षष्टम अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत से रिलीज ऑर्डर 14 फरवरी को जेल भेजा गया. जेल के अधिकारियों ने शाम हो जाने के कारण 15 फरवरी को रिलीज करने की बात कही थी. जब 15 फरवरी को मैं अपने पिता को लेने जेल पहुंचा.
तो वहां जानकारी मिली कि सुबह नौ बजे गिनती के बाद अंचार अली को जेल से छोड़ दिया गया है. लेकिन मेरे पिता अभी तक घर नहीं पहुंचे हैं. इस संबंध में मैंने सभी रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की. लेकिन कहीं पता नहीं चला. तब थाना में गुमशुदगी का आवेदन दिया. मिलने पर 9862218687, 7209441055 पर जानकारी देने का अनुरोध किया है.