14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में रेलवे चाइल्ड लाइन ने पकड़ा

घर से भाग कर केरल जा रही थी सीडब्ल्यूसी को सौंपा, हो रही पूछताछ गुमला : चैनपुर प्रखंड की तीन स्कूली लड़कियां टीचर की डांट के बाद घर से भाग गयी. वे भाग कर केरल जा रही थी, लेकिन रांची में रेलवे चाइल्ड लाइन ने तीनों लड़कियों को पकड़ लिया और सीडब्ल्यूसी गुमला को सौंपा. […]

घर से भाग कर केरल जा रही थी
सीडब्ल्यूसी को सौंपा, हो रही पूछताछ
गुमला : चैनपुर प्रखंड की तीन स्कूली लड़कियां टीचर की डांट के बाद घर से भाग गयी. वे भाग कर केरल जा रही थी, लेकिन रांची में रेलवे चाइल्ड लाइन ने तीनों लड़कियों को पकड़ लिया और सीडब्ल्यूसी गुमला को सौंपा. अभी तीनों लड़कियां सीडब्ल्यूसी के संरक्षण में हैं. तीनों से पूछताछ चल रही है.
सीडब्ल्यूसी को शक है कि ये तीनों लड़कियां किसी मानव तस्कर के बहकावे में आकर भागी थी. इन्हें केरल में बेचा जाता, उससे पहले इन्हें रांची में सुरक्षित पकड़ लिया गया. तीनों लड़की टोंगो स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ती है. लड़कियों ने बताया कि वे लोग टोंगो छात्रावास में रह कर पढ़ाई करती है. बीतें दिनों तीनों छात्रावास परिसर में स्थित झूला में झूल रही थी, तभी एक शिक्षिका ने तीनों को डांट दिया.
लड़कियों की शरारत को देखते हुए शिक्षिका ने उन्हें माता-पिता को बुला कर लाने के लिए कहा. लड़कियां छात्रावास से निकल कर अपने घर जाने के लिए निकली, लेकिन घर न जाकर वे केरल जाने के लिए रांची पहुंच गयी. जैसे ही लड़कियां रांची रेलवे स्टेशन पहुंची, वहां रेलवे चाइल्ड लाइन ने तीनों को पकड़ कर पूछताछ की, तो पता चला कि वे शिक्षिका की डांट के बाद भाग कर केरल जा रही थी.
चाइल्ड लाइन ने गुरुवार को तीनों लड़कियों को गुमला लेकर आयी और सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया. सीडब्ल्यूसी के सदस्य संजय कुमार भगत व डॉ धनंजय मिश्र ने कहा कि अभी तीनों लड़कियों को सीडब्ल्यूसी के संरक्षण में रखा गया है. तीनों की काउंसिलिंग होगी. पूरे मामले की जांच के बाद ही लड़कियों को उनके परिजनों को सौंपा जायेगा. ये लड़कियां किसके कहने पर केरल जा रही थी, उसकी जांच करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें