13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 प्रत्याशियों की सूची जारी

हजारीबाग : विनोवाभावे विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव की स्क्रूटनी बुधवार को हुई. चार पदों के लिए 16 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था. सभी 16 प्रत्याशियों का परचा सही पाया गया. चुनाव निर्वाची पदाधिकारी डॉ बीपी सिंह, सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ मारर्गेट लकड़ा एवं डॉ शुकल्याण् मोइत्रा ने नामांकन परचा की स्क्रूटनी की. इसकी बाद निर्वाची […]

हजारीबाग : विनोवाभावे विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव की स्क्रूटनी बुधवार को हुई. चार पदों के लिए 16 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था. सभी 16 प्रत्याशियों का परचा सही पाया गया. चुनाव निर्वाची पदाधिकारी डॉ बीपी सिंह, सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ मारर्गेट लकड़ा एवं डॉ शुकल्याण् मोइत्रा ने नामांकन परचा की स्क्रूटनी की. इसकी बाद निर्वाची पदाधिकारी ने उम्मीदवारों की वैद्य सूची जारी कर दी.
अध्यक्ष: अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार शिल्पी कुमारी (पीजी कॉमर्स) विशाल कुमार महतो (पीकेआरएम कॉलेज, धनबाद), काजल कुमारी (रामनारायण यादव मेमोरियल, कॉलेज) बरही का नाम शामिल है.
उपाध्यक्ष: उपाध्यक्ष पद के लिए पांच उम्मीदवार जयकांत कुमार पासवान (गिरिडीह कॉलेज), प्रवीण कुमार साहू (गिरिडीह कॉलेज), राजीव कुमार राजा (आरएसपी कॉलेज, झरिया), शालिनी कुमारी (केबी महिला कॉलेज, हजारीबाग) पल्लवी पायल (बीएसएस महिला कॉलेज, धनबाद)का नाम शामिल है.
सचिव: सचिव पद के लिए चार उम्मीदवार अभिमन्यु कुमार (पीकेआरएम कॉलेज, धनबाद), अनिल कोठारी (बीएसके कॉलेज, मैथन), सोनू कुमार (विस्थापित कॉलेज, बालीडीह), नीतीश कुमार साव (केएसजीएम कॉलेज, निरसा)का नाम शामिल है.
सह-सचिव: सह-सचिव पद से चार उम्मीदवार सागर कुमार सिंह (भद्रकाली कॉलेज, इटखोरी चतरा), ट्वींकल सिंह (सीएन कॉलेज, रामगढ़) अभिजीत सिंह (अन्नदा कॉलेज, हजारीबाग) एवं पूजा कुमारी (बीएससीटी कॉलेज, बोकारो) का नाम शामिल हैं.
चुनावी कार्यक्रम
कॉलेज छात्र संघ चुनाव के बाद विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव का मतदान चार दिसंबर को दिन के नौ बजे से दो बजे तक विभावि परिसर के कला भवन में होगा. चुनाव में सात जिला के 57 कॉलेज से 220 वोटर चार दिसंबर को विभावि परिसर में चार पदों के लिए वोट डालेंगे.
एक दिसंबर को एक बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. इसी दिन दो बजे उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी कर दी जायेगी. तीन दिसंबर को दो बजे चुनाव का प्रचार-प्रसार बंद हो जायेगा. चार दिसंबर को नौ बजे से दो बजे तक वोट डाले जायेंगे. चार दिसंबर को ही तीन बजे वोटों की गिनती एवं विजयी उम्मीदवारों की घोषणा की जायेगी.
स्क्रूटनी में गलती बाद में हुआ सुधार
विनोवाभावे विश्विद्यालय छात्र संघ चुनाव की स्क्रूटनी के बाद वैद्य सूची में शालिनी कुमारी का नाम अध्यक्ष पद के लिए जारी किया गया था, जबकि शालिनी कुमारी ने कुलपति को आवेदन दिया कि मैंने उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया था. इसमें सुधार हो. इस बाबत कुलपति ने त्वरित कार्रवाई की. निर्वाची पदाधिकारी ने सुधार करते हुए शालिनी कुमारी का नाम उपाध्यक्ष पद के लिए जारी किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें