21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

500 व 1000 के नोट ने बढ़ायी परेशानी

विष्णुगढ़ : एक हजार और पांच सौ रुपये के नोट बंद होने का प्रभाव विष्णुगढ़ और टाटीझरिया प्रखंड में भी देखा गया. बुधवार को खास कर महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. विष्णुगढ़ पेट्रोल पंप में पांच सौ रुपये के नोट देकर पेट्रोल भरानेवालों की भीड़ दिनभर लगी रही. उसमें से कई लोग […]

विष्णुगढ़ : एक हजार और पांच सौ रुपये के नोट बंद होने का प्रभाव विष्णुगढ़ और टाटीझरिया प्रखंड में भी देखा गया. बुधवार को खास कर महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
विष्णुगढ़ पेट्रोल पंप में पांच सौ रुपये के नोट देकर पेट्रोल भरानेवालों की भीड़ दिनभर लगी रही. उसमें से कई लोग ऐसे थे, जो एक हजार रुपये के नोट पेट्रोल पंप पर दे रहे थे. खास कर ग्रामीण इलाकों में पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट बंद होने की चर्चा होती रही. बरतन बेचनेवाले पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, तो उसने बताया कि एक हजार और पांच सौ रुपये के नोट बंद होने से आज बिक्री कम हुई. मात्र 1000 रुपये के बरतन बेचे गये. पेट्रोल पंपों पर भी खुदरा नहीं होने के कारण पेट्रोल भरानेवाले लोगों को परेशानी हो रही थी.
हालांकि पेट्रोल पंप के मालिक ने बताया कि एक हजार और पांच सौ रुपये के नोट लिये जा रहे हैं. खुदरा के अभाव में पेट्रोल भराने वाले लोगों को पंप के पास इंतजार करना पड़ा. बस स्टैंड में भी पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट लिये जा रहे थे. पान गुमटी से लेकर कई जगहों पर इसकी चर्चा होती रही. दूसरी ओर बैंक और एटीएम बंद रहने से भी आम लोगों को परेशानी हुई. साप्ताहिक बुध बाजार बनासो में भी नोट बंद होने का प्रभाव दिखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें