Advertisement
नहाय खाय के साथ छठ महापर्व शुरू
हजारीबाग : लोक आस्था का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान शुक्रवार से नहाय-खाय से शुरू हो गया. शुक्रवार को व्रतधारियों ने प्रात: काल नदियों, तालाबों व घरों में स्नान कर भगवान सूर्य का ध्यान कर पूजा-अर्चना की. शनिवार को खरना है. महापर्व के पहले दिन नहाय- खाय के साथ विधान की शुरुआत हुई. छठव्रती […]
हजारीबाग : लोक आस्था का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान शुक्रवार से नहाय-खाय से शुरू हो गया. शुक्रवार को व्रतधारियों ने प्रात: काल नदियों, तालाबों व घरों में स्नान कर भगवान सूर्य का ध्यान कर पूजा-अर्चना की. शनिवार को खरना है. महापर्व के पहले दिन नहाय- खाय के साथ विधान की शुरुआत हुई.
छठव्रती सेफाली प्रकाश, नंदरानी देवी, संगीता प्रसाद व रुक्मिनी देवी ने बताया कि धान, गेहूं, गुड़ एवं पकवान की सामग्री एकत्रित कर ली गयी है. परिवार की सुख- समृद्धि की कामना के साथ शुद्ध भोजन ग्रहण किया गया. परिवार के बड़ों के साथ बच्चे भी पूजा में शामिल हो रहे हैं. बच्ची वंशिखा को अपने परिवार की पूजा में उपस्थित रहना पसंद है. शहर का छठ बाजार भी सज- धज कर तैयार है. डेली मार्केट में फल, सब्जी, सूप की खरीदारी अंतिम चरण में है. सभी जलाशय साफ- सुथरा और विद्युत सज्जा से जगमगा रहा है.
तैनात होंगे तैराक : मत्स्यजीवी सहयोग समिति, मल्लाहटोली द्वारा झील में कई तैराक को तैनात किया जायेगा. विनोद कुमार ने बताया कि सहयोग समिति की कई नौका अभी से ही पानी की पूरी सफाई में लगी हुई है. छठ तालाब में पानी के स्तर की जानकारी के लिए बांस की बैरेकेडिंग की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement