बड़कागांव : बड़कागांव के गुरुचट्टी स्थित कुशवाहा धर्मशाला में पतरातू स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के तत्वावधान में बिजली को लेकर 23 पंचायतों के मुखिया, पंसस एवं ग्रामीणों के साथ बैठक हुई. बैठक में बिजली की अनियमित आपूर्ति को लेकर जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने बैठक का बहिष्कार किया.
संस्था से आये हुए पदाधिकारियों को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. बैठक में प्रमुख टुकेश्वर प्रसाद, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, मुखिया श्रीकांत निराला, कार्तिक महतो, सबिता देवी, डिगेश्वर महतो एवं आजसू के संदीप कुशवाहा ने जानकारी दी कि बड़कागांव में 29 नवंबर से विद्युत विभाग द्वारा अनियमितता बरती जा रही है. दिन में दो मिनट के लिए बिजली आती है और चली जाती है. इससे मोबाइल तक रिचार्ज नहीं हो पाता है.
बिजली के अभाव में कृषि, लघु उद्योग एवं इलेक्ट्रॉनिक दुकान बंद है. पंसस महेंद्र महतो, किशोर कुमार, दीपक गुप्ता, नागेश्वर तुरी ने अलग फीडर देने व 20 घंटे बिजली की मांग की. कहा कि बड़कागांव शहर नहीं है, इसलिए शहर के बिजली बिल में कटौती की जाये. बीपीएल धारियों के लिए बिजली बिल अलग से भेजा जाये. जजर्र तारों को बदला जाये.
पंकज कुमार सिन्हा ने बताया कि बिजली को प्राइवेट कंपनी को सौंप दिया जा रहा है. मौके पर सुरेश कुमार पटेल, शैलेंद्र कुमार, सन्नी कुमार, ओमप्रकाश कुमार, हुलास कुमार, मुकेश कुमार, दिलीप जायसवाल एवं दीपक कुमार शामिल थे. विरोध करनेवालों में गोपीनाथ सिंह, विंदु गुप्ता, योगेंद्र कुमार, शशि कुमार, हुलास कुमार आदि शामिल थे.