14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ा बाबू व अनुसेवक रिश्वत लेते गिरफ्तार

हजारीबाग : मापतौल विभाग के अनुसेवक अब्दुल खालिद और बड़ा बाबू सुरेंद्र कुमार को एसीबी ने 3500 रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. बड़कागांव बादम के साहू ट्रेडर्स व महावीर संस स्टील के संचालक महावीर साव से वजन कांटा का लाइसेंस रिन्यूअल करने के नाम पर दोनों घूस ले रहे थे. इसी क्रम में […]

हजारीबाग : मापतौल विभाग के अनुसेवक अब्दुल खालिद और बड़ा बाबू सुरेंद्र कुमार को एसीबी ने 3500 रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. बड़कागांव बादम के साहू ट्रेडर्स व महावीर संस स्टील के संचालक महावीर साव से वजन कांटा का लाइसेंस रिन्यूअल करने के नाम पर दोनों घूस ले रहे थे.
इसी क्रम में एसीबी टीम ने पकड़ लिया़ बड़कागांव बादम स्थित महावीर संस के वजन कांटा के लाइसेंस की वैधता सितंबर 2016 तक थी. लाइसेंस का रिन्यूअल कराने के लिए महावीर साव जुलाई से ही मापतौल विभाग का चक्कर लगा रहे थे. बड़ा बाबू सुरेंद्र कुमार ने लाइसेंस रिन्यूअल करने के नाम पर पांच हजार रुपये की मांग की थी. दुकानदार ने इसकी शिकायत एसीबी (हजारीबाग) में की. डीएसपी प्राण रंजन ने मामले की जांच करायी. मामला सत्य पाये जाने पर मापतौल विभाग के बड़ा बाबू और अनुसेवक को रंगे हाथ पकड़ने के लिए टीम गठित की गयी़
बुधवार सुबह 11.30 बजे के करीब महावीर साव कनहरी रोड स्थित मापतौल विभाग के कार्यालय पहुंचे. वहां बड़ा बाबू से संपर्क किया. बड़ा बाबू ने अनुसेवक अब्दुल खालिद को रुपये लेने के लिए कार्यालय से बाहर भेजा. दुकानदार ने अनुसेवक को जैसे ही रुपये दिये, एसीबी टीम के अधिकारियों ने दबोच लिया. उसके बाद बड़ा बाबू को भी गिरफ्तार कर लिया गया़
दोनों को पूछताछ के लिए निगरानी कोषांग कार्यालय ले जाया गया. डीएसपी प्राण रंजन ने कहा कि बड़ा बाबू और अनुसेवक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें