13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूली संरचना व सामाजिक गतिविधियों की करें ग्रेडिंग

हजारीबाग : शिक्षा विभाग की प्रमंडलीय स्तरीय समीक्षा बैठक गुरुवार को संत रॉबर्ट बालिका उवि हॉल में हुई. मौके पर शिक्षा सचिव आराधना पटनायक उपस्थित थीं. उन्होंने कहा कि स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा लाने की जरूरत है. स्कूलों में आधारभूत संरचना और स्कूल की सामाजिक गतिविधियों को लेकर ग्रेडिंग की बात उन्होंने कही. कहा: एबीसीडी […]

हजारीबाग : शिक्षा विभाग की प्रमंडलीय स्तरीय समीक्षा बैठक गुरुवार को संत रॉबर्ट बालिका उवि हॉल में हुई. मौके पर शिक्षा सचिव आराधना पटनायक उपस्थित थीं. उन्होंने कहा कि स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा लाने की जरूरत है. स्कूलों में आधारभूत संरचना और स्कूल की सामाजिक गतिविधियों को लेकर ग्रेडिंग की बात उन्होंने कही.
कहा: एबीसीडी में बांट कर स्कूलों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की ग्रेडिंग करें. हर तीन माह में समीक्षा करें. सभी स्कूलों में अंडरग्राउंड बिजली कनेक्शन के लिए राशि उपलब्ध करा दी गयी है.
इसका उपयोग करने का निर्देश दिया गया. स्थानीय कारीगर से बेंच डेस्क बनवाने को कहा. इसमें लापरवाही बरतने वाले प्रबंधन समिति के सदस्यों पर कार्रवाई की जायेगी. शिक्षकों की समस्याओं पर कहा कि प्राथमिक एवं मवि के शिक्षकों को पदोन्नति दी जायेगी. इसके लिये प्रमंडल के सभी डीएसइ से 30 सितंबर तक सूची प्रकाशित करने का निर्देश दिया. प्रमंडल के सभी सात जिलों के डीइओ, डीएसइ, बीइइओ के अलावा 80 प्रखंडों से प्रत्येक प्रखंड से तीन-तीन परिवर्तन दल के सदस्य समीक्षा बैठक में शामिल हुए. कार्यक्रम में प्रमंडल के 31 कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय की वार्डेंन ने भी भाग लिया.
बच्चों को बेहतर शिक्षा दें: माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनीष रंजन ने कहा कि आकांक्षा कार्यक्रम को लेकर काउसलिंग करें. बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का निर्देश दिया. मौके पर डीसी रविशंकर शुक्ला, निदेशक प्राथमिक शिक्षा कृपाशंकर झा, निदेशक राज्य परियोजना सर्वशिक्षा अभियान मुकेश कुमार, निदेशक एमडीएम जगजीत सिंह, आरडीडी रतन कुमार सिंह, हजारीबाग डीइओ सरिता दादेल सभी सात जिलों के डीइओ, डीएसओ शामिल हुए. स्वागत भाषण आरडीडी ने दिया. धन्यवाद ज्ञापन डीइओ सरिता दादेल ने किया. अतिथियों का स्वागत संत रॉबर्ट के विद्यार्थियों ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें