बरकट्ठा : गोरहर थाना क्षेत्र के बंडासिंघा मोड़ के समीप हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. इसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है.घटना मंगलवार रात 10 बजे के करीब जीटी रोड पर हुई.
साइकिल सवार महेंद्र ठाकुर (55) पिता स्व बाली ठाकुर ग्राम बंडासिंघा निवासी को मोटरसाइकिल सवार ने धक्का मार दिया.घटना में मोटरसाइकिल सवार भुवनेश्वर नायक (45) पिता स्व केशव नायक तथा विजय नायक (34) पिता सीताराम नायक दोनों ग्राम अटका बगोदर निवासी भी घायल हो गये.
घायलों का इलाज बरकट्ठा अस्पताल में किया गया.जबकि महेंद्र तथा भुवनेश्वर नायक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.