Advertisement
हिंदू मुसलिम ने मिल कर कहा : गणपति बप्पा मोरया
सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल बना घुघलिया का गणेशोत्सव हजारीबाग : टाटीझरिया के घुघुलिया में गणोत्सव और प्रतिमा विसर्जन यात्रा सांप्रदायिक सौहार्द का मिशाल बन गया. गणेश विसर्जन शोभायात्रा में सभी समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी निभायी. यहां लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा था. भगवान गणेश विसर्जन शोभायात्रा का नेतृत्व […]
सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल बना घुघलिया का गणेशोत्सव
हजारीबाग : टाटीझरिया के घुघुलिया में गणोत्सव और प्रतिमा विसर्जन यात्रा सांप्रदायिक सौहार्द का मिशाल बन गया. गणेश विसर्जन शोभायात्रा में सभी समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी निभायी. यहां लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा था. भगवान गणेश विसर्जन शोभायात्रा का नेतृत्व समाजसेवी सुधांशु सुमन व डहरभंगा मुखिया मथुरा साव कर रहे थे. विसर्जन यात्रा की शुरुआत घुघुलिया के निर्माणाधीन सिद्धि विनायक मंदिर से हुई.
शोभायात्रा केसडा, गोधिया, डहरभंगा होते हुए डहरभंगा के सिदरबांध गयी, जहां प्रतिमा का विसर्जन हुआ. यहां हिंदू-मुसलिम भाई ताशे की धून पर नृत्य कर रहे थे. वहीं गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगा रहे थे.
कार्यक्रम में निभा रंजन सुमन, अमीर महतो, सुरेंद्र प्रसाद, दहन साव, मो कयूम, मो एजाज, लियाकत मियां, नरेश साव, सुधीर साव, अरुण साव, सरयू साव, बुधन साव, सीताराम साव, मुंशी साव, ईश्वर यादव, गोपाल प्रसाद, ओमप्रकाश, मिथिलेश कुमार, सुमन साव, मानकी ठाकुर, योगेश प्रसाद व सरयू राणा समेत सैकड़ो लोग शामिल हुए. विसर्जन शोभायात्रा को लेकर सुबह से ही गांव में उत्साह का माहौल था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement