13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृष्ण के बाल रूप ने मोहा

हजारीबाग : शहर में कई स्थानों पर कृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही. इस दौरान कई कार्यक्रम आयोजित हुए. राधाकृष्ण सेवा संस्थान की ओर से मधुवन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. यहां पिछले एक माह से कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. जन्माष्टमी के मौके पर बच्चों के […]

हजारीबाग : शहर में कई स्थानों पर कृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही. इस दौरान कई कार्यक्रम आयोजित हुए. राधाकृष्ण सेवा संस्थान की ओर से मधुवन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. यहां पिछले एक माह से कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. जन्माष्टमी के मौके पर बच्चों के कार्यक्रम हुए. कृष्ण के बाल सज्जा में बच्चे आकर्षक लग रहे थे.

मुख्य अतिथि पूर्व सांसद महावीर लाल विश्वकर्मा, विधायक मनोज कुमार यादव, डॉ वीके सेन गुप्ता, रामदास गोप, तेज प्रताप सिंह समेत सभी अतिथियों का संस्थान के अध्यक्ष जीवन गोप, सचिव संजय गोप, अरविंद नारायण सिंह ने स्वागत किया. इधर, केडी चिल्ड्रेन हाई स्कूल के सौजन्य से कृष्ण बाल लीला उर्फ कुबेर पुत्रों का उदार नामक नाटक की प्रस्तुति की गयी. लेखक लंबोदर कुमार शर्मा, कलाकार सिया कुमारी, करीना कुमारी, चांदनी कुमारी, मनीषा कुमारी, पवन कुमारी, रिया कुमारी, तन्नु कुमारी समेत सभी छात्रओं ने कृष्ण सुदामा, यशोदा की भूमिका में नाटक का मंचन किया. कार्यक्रम में शहर के कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें