हजारीबाग : हजारीबाग में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गयी है. बारिश के कारण ज्यादातर लोग राखी के दिन घरों में ही रहे. वहीं शहर में आवाजाही पर भी इसका असर देखा गया.
बारिश के कारण शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर पानी भर आया है. कई स्थानों पर घुटनों तक पानी भर जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. सड़क पर पानी भर जाने के कारण परिवहन पर भी असर पड़ रहा है. वहीं व्यापार पर भी इसका असर देखा गया.
कई घरों में पानी घुसा : भारी बारिश की वजह से शहरी इलाके के कई मुहल्लों के घरों में भी पानी घुस जाने की खबर मिली है. जानकारी के अनुार हजारीबाग शांति आश्रम समेत मार्खम कॉलेज बड़कागांव रोड पर सडक पर पानी भर जाने से स्थिति गंभीर हो गयी है. यहां जर्जर सड़क के गड्ढों में पानी भर जाने से दुर्घटना की आशंका उत्पन्न हो गयी है. ये गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं. 20-20 फीट लंबाई व दो-ढ़ाई फीट गड्ढे में पानी लबालब पानी भर जाने के बाद सड़क राहगीरों के लिए जानलेवा बन गया है.
घरों में घुटने तक पानी : मूसलाधार बारिश के कारण विशेश्वर नर्सिग होम चौक से लेकर मार्खम कॉलेज तक सड़क के दोनों ओर निवास करनेवाले लोग काफी परेशान रहे. आश्रम रोड के पास एक पेड़ भी तार पर झूल रहा है. बताया जाता है कि जितेंद्र कुमार नामक व्यक्ति के घर में सड़क का पानी घुस गया. इसी तरह राजकिशोर प्रसाद, कृष्णा शर्मा, मुन्ना खत्री, नंदकिशोर प्रसाद, गणेश विश्वकर्मा, डीपीएस स्कूल, संजय कुमार, सूरज राय और गोपाल सिंह आदि के घरों में भी सड़क व नाली का पानी घुटने तक घुस गया. घर में रखे सामान बरबाद हो गये. राखी की खुशी धरी की धरी रह गयी. परिवार के सदस्य घरों से पानी निकालने में परेशान रहे.
सड़क पर पानी भरने से बढ़ी दुर्घटनाएं
बारिश के कारण सड़क पर पानी घर जाने से कई दुर्घटनाएं भी घटी. यही हाल शहर के कई इलाकों में रहा. जैक एंड जिल स्कूल के पास करीब दस फीट लंबाई और दो फीट गहरे गड्ढे में हर दो-तीन घंटे में दुर्घटनाएं हो रही है. गड्ढे में पानी भर जाने के कारण राहगीर व मोटरसाइकिल चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. कचहरी, केबी महिला कॉलेज की चहारदीवारी से नाली नहीं रहने के कारण बरसात का पानी सड़कों पर व चहारदीवारी से सटे इलाकों में भरा हुआ है. फ्रेंड्स कॉलोनी के लोग भी पानी में घुस कर घरों तक पहुंच रहे हैं.
श्मशान घाट में भी पानी का जलस्तर बढ़ गया है. आसपास का इलाका पूरा जल मग्न हो गया है. मटवारी स्थित अजय इनक्लेव के पीछे रेंजर प्रमोद कुमार के घर के सामने एक पेड़ गिर गया है, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है.
फुटपाथ दुकानदारों पर आफत: भारी बारिश के कारण फुटपाथ दुकानदारों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दिन भर बारिश के कारण कई स्थानों पर दुकानें नहीं लगी थी. वहीं दैनिक मजदूरों को भी बारिश के कारण रोजगार नहीं मिल पाया.