बाली के पैसारा टोला में ग्रामीणों के साथ बैठक कर अाधुिनक खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी
चरही : चुरचू प्रखंड के चनारो व चुरचू पंचायत के विभिन्न गांवों में कानाबांद,चीचीकला, पैसारा टोला, पंदनाटांड़ गांवों का दौरा नाबार्ड मुंबई के जेनरल मैनेजर बी नायक, डिप्टी जेनरल मैनेजर उमा राव, हजारीबाग के डीडीएम बीबी नायक ने किया. इसके अलावा सपोर्ट संस्था के सचिव भवानी शंकर गुप्ता भी मौजूद थे. अधिकारियों द्वारा गांवों का दौरा कर ग्रामीणों के साथ बैठक की. कानाबाद, पैसारा टोला, पंदनाटांड़ में लगे लहलहाता आम देख नाबार्ड के काफी प्रसन्न हुए.
नाबार्ड मुंबई के जेनरल मैनेजर बी नायक ने कहा कि आम लगाकर ग्रामीण क्षेत्र के किसान आत्मनिर्भर हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि गांव के किसान आधुनिक खेती करें. आधुनिक खेती से कम जमीन में भी फसल की उपज अधिक की जा सकती है. उन्होंने गांव के किसानों को खेती, सूकर पालन, मुर्गी पालन सहित आत्मनिर्भर बनने के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. नाबार्ड के डीडीएम बीबी नायक ने कहा कि महिलाएं सपोर्ट संस्था के अन्तर्गत चल रहे स्वयं सहायता समूह से आत्मनिर्भर बन रही है. सपोर्ट संस्था से जुड़कर बेहतर कार्य कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि गांव में और बेहतर कार्य करने के लिए अपने साथ-साथ दूसरे महिलाएं और गांव के लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. वहीं सपोर्ट संस्था के सचिव भवानी शंकर गुप्ता ने सपोर्ट संस्था द्वारा चुरचू प्रखंड में चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी.
इस मौके पर चुरचू उप प्रमुख चोलेश्वर महतो, जीतन सोरेन, सपोर्ट सहदेव गांगोली, चनारो पंचायत के उप मुखिया जीतन सोरेन, गोल्डेन शशि कैप्टन, नरेश यादव,बासुदेव सोरेन, हरिलाल हंसदा सहित कई लोग शामिल थे.