हजारीबाग : नगर परिषद स्थायी समिति का गठन मंगलवार को हुआ. समिति का गठन नगर परिषद अध्यक्ष अंजलि कुमारी, उपाध्यक्ष आनंद देव, कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव की अध्यक्षता में चुनाव द्वारा संपन्न हुआ.
इसमें समिति के सदस्य वार्ड पार्षद कमल गोप, विजय चौधरी, अंजय पासवान, विश्वनाथ विश्वकर्मा, मो नसीम चुने गये. समिति में पांच सदस्य समेत दो पदेन अध्यक्ष व उपाध्यक्ष शामिल हैं.
चुनाव में पांच सदस्य के लिए सात वार्ड पार्षदों ने नामांकन कराया. इसमें 31 वार्ड पार्षदों ने मतदान किये. वार्ड 21 की पार्षद मनोरमा देवी अनुपस्थित रहीं. इसमें वार्ड 14 के पार्षद कमल गोप और वार्ड 28 के पार्षद विजय चौधरी को छह-छह वोट, वार्ड 29 के अंजय पासवान को पांच वोट और वार्ड 5 के विश्वनाथ विश्वकर्मा, वार्ड 16 के मो नसीम, वार्ड 20 की सुनीता देवी को चार-चार वोट और राजेश खत्री को दो वोट मिले. दो सदस्य के चयन के लिए चार वोट लानेवाले तीन वार्ड पार्षदों के बीच लॉटरी करायी गयी.
जिसमें विश्वनाथ विश्वकर्मा और मो नसीम का लॉटरी से चयन किया गया. वार्ड 20 के पार्षद सुनीता कुमारी ने महिला आयोग को आवेदन देकर नगर पर्षद की स्थायी समिति गठन में महिला वार्ड पार्षद को आरक्षण नहीं देने की शिकायत की है.
कहा है कि पांच सदस्य पद के चुनाव के लिए सात लोगों ने नामांकन कराया. जिसमें मैं सुनीता देवी महिला वार्ड पार्षद के रूप में एक मात्र उम्मीदवार थी. मुङो चार वोट मिले. दो पुरुष सदस्य को भी चार-चार वोट मिले थे. इसमें मुङो प्राथमिकता नहीं दी गयी