Advertisement
24 घंटे के बाद झील से निकला संतोष का शव
हजारीबाग : हुरहुरू निवासी युवक संतोष यादव (पिता-रामप्रसाद यादव) का शव 24 घंटे के बाद मंगलवार को झील से निकाला गया. बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया. ज्ञात हो कि संतोष यादव 23 मई को झील में नहाने गया था. नहाने के दौरान ही वह गहरे पानी में चला गया […]
हजारीबाग : हुरहुरू निवासी युवक संतोष यादव (पिता-रामप्रसाद यादव) का शव 24 घंटे के बाद मंगलवार को झील से निकाला गया. बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया. ज्ञात हो कि संतोष यादव 23 मई को झील में नहाने गया था.
नहाने के दौरान ही वह गहरे पानी में चला गया था. घटना की सूचना मिलते ही परिजन व पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच थे. रात हो जाने के कारण शव को नहीं निकाला जा सका था. मंगलवार की सुबह से गोताखोरों की मदद से शव को निकाला गया. पुलिस ने शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद घर में मातम है.
कंप्यूटर प्रशिक्षक था
संतोष कंप्यूटर का प्रशिक्षक था. वह मटवारी स्थित कंप्यूटर सेंटर में प्रशिक्षक के रूप में कार्य करता था. 23 मई को कंप्यूटर सेंटर से वह घर वापस आया. परिजनों ने बताया कि बिजली नहीं होने के कारण घर में पानी नहीं था. इसलिए वह झील में नहाने के लिए चला गया, जिसके बाद घटना घटी. संतोष दो भाइयों में छोटा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement