20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिन से न बिजली, न पानी

हजारीबाग : आधे घंटे के चक्रवाती तूफान ने हजारीबाग में इतनी तबाही मचायी कि दो दिन से लोग बिजली और पानी के लिए परेशान हैं. चारों ओर पेड़, दीवार, घरों के छत टूटे पड़े हैं. सोमवार को तीसरे दिन भी बिजली व्यवस्था पूरी तरह से बहाल नहीं हो पायी. एक-दो फीडर में कुछ घंटे के […]

हजारीबाग : आधे घंटे के चक्रवाती तूफान ने हजारीबाग में इतनी तबाही मचायी कि दो दिन से लोग बिजली और पानी के लिए परेशान हैं. चारों ओर पेड़, दीवार, घरों के छत टूटे पड़े हैं. सोमवार को तीसरे दिन भी बिजली व्यवस्था पूरी तरह से बहाल नहीं हो पायी. एक-दो फीडर में कुछ घंटे के लिए बिजली आयी, लेकिन थोड़ी ही देर बाद फिर से अंधेरा छा गया.
शहर के मटवारी, पीटीसी, धोबिया तालाब, ब्लॉक मोड़, बाबूगांव, कृष्णापुरी, सुरेश कॉलोनी में लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं. पानी की सप्लाई ठप है. मोटर नहीं चल रहे. एक-दो चापानल चालू हैं, तो उसमें से गंदा पानी आने लगता है. बिजली नहीं होने से लोगों की रातों की नींद भी उड़ गयी है. हजारीबाग का तापमान भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ऊमस भरी गरमी से लोग बेहाल हैं. दिन में न घर के अंदर राहत है, न बाहर. पसीने से तर-ब-तर लोग हलकान हैं. भीषण गरमी के कारण मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ गया है.
बोतलबंद पानी की मांग बढ़ी : दो दिन से शहर में जलापूर्ति बाधित होने से बोतल और जार के पानी की कीमत बढ़ गयी है. इसके लिए लोगों को सामान्य अधिक कीमत चुकाना पड़ रहा है.परेशान लोग जल्द से जल्द नियमित जलापूर्ति शुरू करने की मांग कर रहे हैं.
अंकल! कब आयेगी बिजली : रविवार की रात करीब 12 बजे मिशन सबस्टेशन के पंच मंदिर, कारगिल और संत कोलंबस फीडर के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली मिली. इस फीडर से मालवीय मार्ग, बंशीलाल चौक, सरदार चौक, जामा मसजिद रोड, पंच मंदिर, झंडा चौक,जादो बाबू चौक, खिरगांव, हुरहुरू में बिजली मिली. बिजली मरम्मत के काम में जुटे कर्मचारियों से लोग एक ही सवाल पूछते रहे : अंकल! कब आयेगी बिजली.
आज सामान्य हो जायेगी बिजली व्यवस्था
हजारीबाग और चतरा में शनिवार को 25 मिनट के लिए आये आंधी-तूफान से हजारीबाग और चतरा 50 घंटे तक अंधेरे में डूबे रहे. सोमवार देर शाम चतरा में बिजली व्यवस्था बहाल कर दी गयी, जबकि हजारीबाग के कुछ क्षेत्रों में देर रात बिजली की आपूर्ति शुरू हुई.
मंगलवार को विद्युत आपूर्ति सामान्य हो जाने की उम्मीद है. बिजली व्यवस्था ठप होने से हजारीबाग में 50 घंटे से जलापूर्ति व्यवस्था भी ठप है. रविवार की रात हजारीबाग के कुछ इलाकों में थोड़ी देर के लिए बिजली आयी, लेकिन उसके बाद से फिर अंधेरा छा गया. युद्धस्तर पर बिजली पोलों की मरम्मत के बाद कुछ इलाकों में सोमवार को बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी गयी. विद्युत कार्यपालक अभियंता सत्येंद्र्र कुमार ने बताया कि मंगलवार से बिजली की आपूर्ति सामान्य हो जायेगी.
उन्होंने कहा कि रविवार की रात 12 बजे शहर के मिशन सबस्टेशन के तीन फीडर चालू किये गये. सोमवार को सिंदूर सबस्टेशन के फीडर एक, जबरा, न्यू छड़वा, फीडर दो, जेल और फीडर तीन की मरम्मत की जा रही है. लोहसिघन सबस्टेशन में भी मरम्मत का काम जोर-शोर से चल रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में गिरे हुए पेड़ों और तार को हटाने का काम प्रगति पर है. सत्येंद्र कुमार ने बताया कि आंधी-तूफान से हजारीबाग जिले में करीब 1,000 बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं.
इचाक और कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र में करीब 140 पोल मरम्मत के लिए भेजे गये हैं. झारखंड विद्युत वितरण निगम हजारीबाग प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक रमेश ठाकुर ने कहा कि शहर में विद्युत की आपूर्ति शीघ्र बहाल करने के लिए मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में बिजली विभाग को हुए नुकसान का आकलन अभी नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें