Advertisement
अनुभव बांटे, हुए भावुक
उत्साह : 36 वर्ष बाद मिले जिला स्कूल के पूवर्वती विद्यार्थी हजारीबाग : हजारीबाग जिला स्कूल के 1980 बैच के पूर्वोत्तर छात्रों के लिए मिलन समारोह का अायोजन हुआ. 36 वर्ष बाद समारोह में पूर्वोत्तर छात्र परिवार के साथ शामिल हुए. विद्यालय के शिक्षक समेत पूर्ववर्ती छात्र एक मंच पर आकर पुलकित हो गये. ये […]
उत्साह : 36 वर्ष बाद मिले जिला स्कूल के पूवर्वती विद्यार्थी
हजारीबाग : हजारीबाग जिला स्कूल के 1980 बैच के पूर्वोत्तर छात्रों के लिए मिलन समारोह का अायोजन हुआ. 36 वर्ष बाद समारोह में पूर्वोत्तर छात्र परिवार के साथ शामिल हुए. विद्यालय के शिक्षक समेत पूर्ववर्ती छात्र एक मंच पर आकर पुलकित हो गये. ये विद्यार्थी यहां पढ़ कर निकले और देश के कई हिस्सों में पदस्थापित रहे.
समारोह में सभी में गुरु माताओं की पूजन की. बिहार के एमएलसी उपेंद्र प्रसाद और उनके मित्रों ने परम गुरु स्व सच्चिदानंद उपाध्याय की धर्म पत्नी ललित बाबू, राजेश्वर बाबू, जयगोविंद मिश्र, हरिवंश मिश्र, रामजी बाबू, जियाउल्लाह बाबू का स्वागत शॉल ओढ़ा कर किया. वहीं विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे पूर्ववत्ती छात्रों ने 36 वर्ष के बीच कटू एवं मधुर अनुभव को आपस में बांटे और भावुक हो गये.
इन्होंने कहा कि यह मिलन हजारीबाग शहर में एक अनोखा व अनुकरणीय मिलन है. वक्ताओं ने कहा कि हजारीबाग जिला स्कूल एकीकृत बिहार में अपने आप में एक धरोहर था, जो आज अपने को तिरस्कृत महसूस कर रहा है. विद्यालय के जर्जर व्यवस्था को दूर कर और इस बदतर स्थिति को सुधारने की मांग सरकार से की गयी. कार्यक्रम आयोजन की तैयारी में पूर्व छात्र अनिल कुमार जदयू प्रदेश सचिव का सराहनीय योगदान है.
इस कार्यक्रम में पूर्ववती छात्र अरुण कुमार स्वर्णकार, उपेंद्र प्रसाद, अजय कुमार दुबे, मो अख्तर, धर्में सिन्हा, वीरेंद्र प्रसाद, सतीश प्रसाद, शंभुशरण शर्मा, परमानंद राणा, सुधीर मोदी, मंगल लागुरी, अवधेश कुमार, राजकुमार नायक, अवधेश सिंह, ओमकांत तिवारी, रघुनंदन रबई शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement