13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग : आज सुबह आठ से शाम छह बजे तक कर्फ्यू में छूट

हजारीबाग : रामनवमी में हिंसक झड़प, लूटपाट व आगजनी के बाद जारी कर्फ्यू में 21 अप्रैल को सुबह आठ बजे से लेकर शाम छह बजे तक कर्फ्यू में ढील रहेगी. डीसी मुकेश कुमार, एसपी अखिलेश झा ने बुधवार की रात आठ बजे संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी.डीसी ने बताया कि अब तक सबसे […]

हजारीबाग : रामनवमी में हिंसक झड़प, लूटपाट व आगजनी के बाद जारी कर्फ्यू में 21 अप्रैल को सुबह आठ बजे से लेकर शाम छह बजे तक कर्फ्यू में ढील रहेगी. डीसी मुकेश कुमार, एसपी अखिलेश झा ने बुधवार की रात आठ बजे संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी.डीसी ने बताया कि अब तक सबसे सुखद बात यह है कि रामनवमी जुलूस के दौरान जो घटनाएं हुईं, उसके बाद से हालात बदले हैं.
उसके बाद कहीं कोई घटना नहीं हुई. उन्होंने कहा कहा कि बुधवार को कर्फ्यू में पांच घंटे की छूट के दौरान इस बात की समीक्षा की गयी कि छूट की अवधि दिन भर के लिए बढ़ाई जा सकती है. हालात को देखते हुए यह तय हुआ कि अफवाहें रुकी हैं, कहीं कोई घटना नहीं घटी है.
एसपी अखिलेश झा ने कहा कि पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल मौजूद हैं. हबीबी नगर में बम विस्फोट मामले में जिस व्यक्ति का शव आज बरामद हुआ, उसकी मौत आज सुबह होने का अंदेशा लगाया जा रहा है.
मौत के बाद शव को एक अधूरे भवन के गटर में फेंक दिया गया था, जिसे बरामद कर लिया गया है. बम विस्फोट में घायल इश्तेखार ने बताया था कि बम विस्फोट में दो लोग घायल हुए हैं. एक का इलाज कहीं चल रहा है. एसपी ने यह भी बताया कि इसका इलाज के दौरान मौत हुई है, इसकी पुष्टि कर ली गयी है. एसपी ने यह भी बताया जा घायल के बयान के आधार पर पांच और नामजद लोगों के शव की शिनाख्त की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें