डोमचांच : प्रखंड के बेहराडीह में लोगों के बीच आधार कार्ड का वितरण बच्चों से करवाया जा रहा है. इस बात पर स्थानीय भाजपा नेता सुनील भारती ने आपत्ति जतायी है.
उन्होंने मांग की है कि गांव में कैंप लगाकर आधार कार्ड का वितरण किया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि इस संबंध में जब पोस्ट मास्टर से बात की गई तो उनका तर्क था कि समय के अभाव के कारण बच्चों से आधार कार्ड का वितरण करवाया जा रहा है. वितरण की व्यवस्था सुधारने की मांग करनेवालों में विनोद, सरयू साव, विजय मेहता, विजय यादव, मोनू कुमार, सहोदरी देवी, रवि कुमार, राजकुमार शामिल हैं.