हजारीबाग : जानू राज फिल्स एंड टीवी इंटरनेशनल जुलू पार्क हजारीबाग में शह और मात फिल्म बना रही है. इसकी शूटिंग जनवरी 2014 में शुरू होगी. इसमें हजारीबाग के कलाकारों को प्राथमिकता दी जायेगी. यह जानकारी निर्देशक हंसराज लोहरा ने दी.
उन्होंने बताया कि फिल्म के गायक शान,साधना सरगम,अमन तिरवा,ममता राउत,अजय पांडेय,मो नसीम हैं.संगीत चिंटू मिश्र का है.
रिकार्डिग स्टूडियो स्वरलता मुंबई, कैमरा मैन राजू रंजन,डांस कोरियोग्राफर सुनील राउत,राज राय,अलेक्स होंगे. प्रोडय़ूर रामकिशोर सावंत,संजय कुमार हैं. निर्देशक श्री लोहरा ने बताया कि हजारीबाग के कलाकार जुलू पार्क स्थित संस्थान में आकर संपर्क कर सकते हैं.