14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली के रंग में रंगा शहर

हजारीबाग : कोनार महोत्सव और पेंट माई सीटी से हजारीबाग बाद पहले से ही रंगीन हो चुका था. अब होली के आते ही शहर का माहौल रंगीन उत्सव में बदल गया है. फागुवा की गीतों और ढोल-मंदीरा की गूंज गली मुहल्लों में सुनाई देने लगी है. बच्चे हो या युवा, बुजुर्ग हो या महिलाएं, सभी […]

हजारीबाग : कोनार महोत्सव और पेंट माई सीटी से हजारीबाग बाद पहले से ही रंगीन हो चुका था. अब होली के आते ही शहर का माहौल रंगीन उत्सव में बदल गया है. फागुवा की गीतों और ढोल-मंदीरा की गूंज गली मुहल्लों में सुनाई देने लगी है. बच्चे हो या युवा, बुजुर्ग हो या महिलाएं, सभी होली के रंग में रंग चुके हैं. सरकार व गैर सरकारी समेत शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी हो गयी है. दूर प्रदेश में रहनेवाले लोग भी अपने-अपने घर लौट चुके हैं. यहां होली का उत्सव देखते ही बन रहा है. चौक-चौराहों पर फाल्गुन की गीतों से माहौल उत्सव सा हो गया है.
मंगलवार की देर रात चौक-चौराहों पर होलिका दहन हुआ. इसके साथ ही रंगों का पर्व शुरू हो गया. रंग, पिचकारी और अबीर से सजे बाजार: होली को देखते हुए शहर की दुकानें पिचकारियों और रंग-अबीर से सज चुके हैं. दुकानों में आकर्षक डिजाइनों में पिचकारी और खुशबूदार अबीर की खरीदारी हो रही है. बच्चों में पिचकारी को लेकर अलग ही उत्साह देखा जा रहा है. हालांकि हर वर्ष रंग, अबीर, पिचकारी की कीमत आम गरीब बच्चों की पहुंच से दूर होती जा रही है. इसके बावजूद उनमें होली को लेकर उत्साह है. चाइनिज वाटर गन शहर में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
इसकी खूब बिक्री हो रही है. इसकी कीमत 700 से 800 रुपये है. वहीं शहर में मुखौटों की भी धूम है. स्पाइडरमैन, डोलीमोर के मुखौटे 200 से 500 रुपये में बिक रहे हैं. हर्बल गुलाल भी 400 रुपये किलो तक बिक रहे हैं.
गायत्री शक्तिपीठ में होली मिलन समारोह : गायत्री शक्तिपीठ में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ. इसमें भैया-बहनों ने भाग लिया. सभी ने ढोल-मांदर के साथ होली के गीत गाये और एक दूसरे का अबीर लगा कर शुभकामना दी.
झारखंड शिक्षा परियोजना के संजय तिवारी, गुरुकुल के निदेशक जेपी जैन, मुख्य ट्रस्टी मनोज कुमार ने सभी को अबीर गुलाल लगा कर होली की बधाई दी. समारोह में गायत्री परिवार के डॉ ललिता राणा, डॉ ब्रजकुमार विश्वकर्मा, बृजकिशोर सिन्हा, राजेंद्र प्रसाद भगत, राजाराम सिंह, आजादी सिंह, ईश्वरी प्रसाद, लालती देवी, गजाधर साहू, देवेंद्र प्रसाद उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन डुंगरमल जैन ने किया.
बंशीलाल चौक स्थित बीआइटी कंप्यूटर एजुकेश में होली मिलन समारोह मनाया गया. संस्थान के निदेशक ऋषभ गुप्ता ने कहा कि होली हमें एकता एवं सांप्रदायिकता का पैगाम देता है. मौके पर सभी विद्यार्थियों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगा कर एक दूसरे को बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें