हजारीबाग : जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को मासिक बैठक हुई. बैठक में सभी प्रखंडों के शिक्षा प्रसार पदाधिकारी शामिल हुए. इस दौरान मासिक प्रतिवेदन डीएसइ को दिया गया.
डीएसइ शिवेंद्र कुमार ने कहा कि सभी बीइइओ को निर्देश दिया गया है कि किसी भी हालत में मध्याह्न भोजन बंद नहीं हो. औचक निरीक्षण पर स्कूल में मध्याह्न भोजन बंद पाये जाने पर बीइइओ के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी. नये सत्र चालू होते ही बच्चों के बीच किताबें उपलब्ध करने की बात कही गयी. बैठक में नगरपालिका अवर विद्यालय निरीक्षक अलख निरंजन प्रसाद के अलावा सदर व ग्रामीण क्षेत्रों के सभी बीइइओ मौजूद थे.