Advertisement
संबद्ध कॉलेज होंगे अंगीभूत
हजारीबाग : विभावि से संबद्धता प्राप्त कॉलेजों को अंगीभुत करने की प्रक्रिया राज्य सरकार ने शुरू कर दी है. इसे लेकर एचआरडी विभाग ने विभावि से जानकारी मांगी है़ इसके तहत वैसे कॉलेज आएंगे, जिन्हें सरकार से अनुदान प्राप्त है़ विभावि में लगभग 30 कॉलेज हैं, जिन्हें सरकार से अनुदान मिलता है़ विभावि ने इन […]
हजारीबाग : विभावि से संबद्धता प्राप्त कॉलेजों को अंगीभुत करने की प्रक्रिया राज्य सरकार ने शुरू कर दी है. इसे लेकर एचआरडी विभाग ने विभावि से जानकारी मांगी है़ इसके तहत वैसे कॉलेज आएंगे, जिन्हें सरकार से अनुदान प्राप्त है़
विभावि में लगभग 30 कॉलेज हैं, जिन्हें सरकार से अनुदान मिलता है़ विभावि ने इन कॉलेजों से पांच बिंदुओं पर जानकारी मांगी है. कॉलेज के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, विद्यार्थियों की संख्या, वेतन की जानकारी, यूजीसी से मान्यता समेत अन्य जानकारी मांगी गयी है. विवि प्रतिवेदन राज्य सरकार को भेजेगी़
13 को होनेवाली कार्यशाला स्थगित : विभावि की ओर से बीएड पर 13 मार्च को होनेवाली कार्यशाला स्थगित कर दी गयी है. कार्यशाला समन्वयक डॉ मार्गेट लकड़ा ने बताया की कार्यशाला अब 10 अप्रैल को राष्ट्रीय स्तर पर होगी.
बीएड कॉलेजों के लिए निरीक्षण टीम गठित : विभावि ने प्राइवेट बीएड कॉलेज को संबंद्धता देने के लिए निरीक्षण दल का गठन किया है़ इसमें 43 बीएड कॉलेजों को शामिल किया गया है.
जारी अधिसूचना के आधार पर बीएड कॉलेजों का निरीक्षण विभिन्न तिथियों में होगा़ निरीक्षण दल से कहा गया है की टीम जिस दिन कॉलेज का निरीक्षण करेगी, उसी दिन निरीक्षण प्रतिवेदन विभावि में जमा करना है़
परीक्षा केंद्र बढ़ाये गये: विभावि में बीएड सेल की बैठक कुलपति प्रो गुरदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई़ बीएड परीक्षा में क्राफ्ट विषय के लिए परीक्षा केंद्र में बढ़ोतरी की गयी है. अब क्राफ्ट विषय की परीक्षा पांच केंद्रों पर होगी. पूर्व में एसएसएल एनटी कलेज एवं एमेड विभाग में क्राफ्ट विषय का परीक्षा केंद्र था़ अब क्राफ्ट विषय की परीक्षा केंद्र बोकारो, कोडरमा एवं गिरिडीह में भी बनेगा़
विद्यार्थियों का नामांकन रद्द होगा: विभावि के वाणिज्य विभाग में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम होने पर विद्यार्थियों का नामांकन रद्द किया जायेगा. विभागाध्यक्ष डॉ एमके सिंह ने बताया की जो विद्यार्थी कक्षा में 75 प्रतिशत से कम उपस्थित रहेंगे , उनका नामांकन रद्द होगा. सीबीसीएस सिस्टम में कोर्स निर्धारित है़ इसमें विद्यार्थियों को कक्षा करना अनिवार्य है़ इन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया है की अभिभावक अपने बच्चों पर ध्यान दें की बच्चे नियमित रूप से कक्षा जायें.
विभावि एमबीए विभाग में सेमिनार : एमबीए विभाग में एक दिनी सेमिनार का आयोजन किया गया़ इसमें सत्र 2015-2017 के विद्यार्थी शामिल हुए़ सेमिनार में हैदराबाद से आये वायर वायो साइंस लिमिटेड के कुमार अमिताभ ने विद्यार्थियों को साक्षात्कार के लिए कई टिप्स दिये. सेमिनार में ही डेमो साक्षात्कार का आयोजन किया गया, जिसमे पांच विद्यार्थियों का चयन एचआर पद के लिए किया गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement