हजारीबाग : टुन्नू गोप दूसरी बार भाजपा जिलाध्यक्ष बने. मंगलवार को पार्टी कार्यालय में जिला चुनाव प्रभारी रोहित लाल सिंह ने देर शाम इनके नाम की घोषणा की. इस अवसर पर भाजपा नेत्री उषा पांडेय, कुमार महेश सिंह समेत अन्य भाजपा के नेता उपस्थित थे.
ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व डेमोटांड़ स्थित यशवंत सिन्हा के आवास पर भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्यों की बैठक हुई थी, जिसमें विधायक मनीष जायसवाल, पूर्व विधायक अकेला यादव, प्रो सुरेंद्र सिन्हा, काशीलाल अग्रवाल, महावीर साव समेत कई कार्यसमिति के सदस्य शामिल हुए थे. तब सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह राय दी थी कि यशवंत सिन्हा को जिलाध्यक्ष मनोनयन के लिए अधिकृत किया जाता है. इसके बाद मंगलवार को चयन की प्रक्रिया हुई.