Advertisement
पंचों ने पार्षद पर लगाया 10 हजार रुपये जुर्माना
गांव के प्रत्याशी को वोट नहीं दिया दारू (हजारीबाग) : उप मुखिया चुनाव में दूसरे गांव के प्रत्याशी को वोट दिया, तो वार्ड सदस्य काजल देवी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया गया. जुर्माना राशि दो फरवरी तक जमा करने की हिदायत भी दी गयी. यह मामला दारू प्रखंड की इरगा पंचायत के […]
गांव के प्रत्याशी को वोट नहीं दिया
दारू (हजारीबाग) : उप मुखिया चुनाव में दूसरे गांव के प्रत्याशी को वोट दिया, तो वार्ड सदस्य काजल देवी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया गया. जुर्माना राशि दो फरवरी तक जमा करने की हिदायत भी दी गयी. यह मामला दारू प्रखंड की इरगा पंचायत के बडवार गांव का है. जुर्माना लगाने का निर्णय पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य की उपस्थिति में गांव के पंचों ने सुनाया.
क्या है मामला : 11 जनवरी को इरगा पंचायत में उपमुखिया का चुनाव हुआ था. इसमें खरिका निवासी शैलेंद्र कुमार जीत गये. वहीं बडवार गांव के सहदेव नारायण यादव हार गये. हार से तिलमिलाये सहदेव ने 14 जनवरी को बडवार गांव के चंडी स्थान में पंचायत बैठायी. इसमें बडवार गांव के सभी पांच वार्ड सदस्य मौजूद थे. पंचायत में सहदेव नारायण यादव ने कहा कि गांव के वार्ड सदस्यों के भरोसे चुनाव लड़े थे. वार्ड 11 की वार्ड सदस्य काजल देवी ने वोट नहीं िदया.
मामले में पंचों ने वार्ड सदस्य पर दस हजार का जुर्माना देने का फरमान सुनाया.जुर्माना भरना ही पड़ेगा : इधर वार्ड सदस्य काजल देवी और उनके परिजन का कहना है कि गांव की पंचायत ने फैसला सुनाया है, तो जुर्माना भरना ही पड़ेगा. पैसा तो नहीं है. कर्ज महाजन करके देंगे.
एकजुटता के लिए दंड लगाया : मुखिया त्रिलोकी यादव ने कहा कि गांव समाज में एकजुटता बनी रहे. कोई व्यक्ति गांव से बाहर न हो. एकजुटता बनाने के लिए ही वार्ड सदस्य पर दंड लगाया गया है. बैठक में पंसस रामशरण राम, परमेश्वर यादव, इंद्रदेव यादव सहित अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement