11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है ट्रैफिक जाम

शहर में ट्रैफिक जाम- एक. ट्रैफिक जाम से शहरवासी परेशान, लोगों में बढ़ने लगी है नाराजगी सुबह छह बजे से शाम छह बजे के बीच दो से तीन घंटा जाम लगना आमबात गिने चुने चौक-चौराहों पर रहती है ट्रैफिक पुलिस हजारीबाग : शहर के ट्रैफिक जाम से सभी लोग परेशान हैं. चाहे वे स्कूली बच्चे, […]

शहर में ट्रैफिक जाम- एक. ट्रैफिक जाम से शहरवासी परेशान, लोगों में बढ़ने लगी है नाराजगी
सुबह छह बजे से शाम छह बजे के बीच दो से तीन घंटा जाम लगना आमबात
गिने चुने चौक-चौराहों पर रहती है ट्रैफिक पुलिस
हजारीबाग : शहर के ट्रैफिक जाम से सभी लोग परेशान हैं. चाहे वे स्कूली बच्चे, मरीज, दिनचर्चा के लिए सामान खरीदने के लिए शहर निकले लोग, सभी परेशान हैं. इसके अलावा सरकारी कार्यालय जानेवाले कर्मचारी, अधिकारी भी हर दिन जाम में फंसते हैं.
शहर के सड़कों व चौक-चौराहों का यह हाल हो गया है कि दिन के 12 घंटे सुबह छह बजे से शाम छह बजे के बीच दो से तीन घंटा जाम लगना आमबात हो गया है. हर चौक-चौराहों में दस बजे से चार बजे के बीच अक्सर जाम लगता है. शहरवासी अब ट्रैफिक जाम को लेकर खुलकर नाराजगी जाहिर करने लगे हैं. शहर के गिने चुने चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस मौजूद रहती हैं. बाकी चौक-चौराहों में जाम लगने पर कम से कम आधे घंटे लोग फंस जाते हैं. सड़कों व चौक-चौराहों के जाम से लोगों को आर्थिक क्षति भी हो रही है.
भारी वाहन का शहर में हर समय प्रवेश
शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर कोई नो इंट्री नहीं है. शहर के मेन रोड या किसी भी स्थान पर कभी भी भारी वाहन प्रवेश करने की पूरी छूट है. कहीं कोई रोक-टोक नहीं है. कोई नियम कानून नहीं बना है. नियम बनता भी है तो पालन कराने के लिए कोई ट्रैफिक पुलिस नहीं है.
इस कारण शहर में आये दिन रोड में जाम लगताहै. यहां तक बड़े वाहन 12 चक्का ट्रक शहर के संकीर्ण गली व रिहायसी मुहल्लों में भी प्रवेश करते हैं. जिससे सड़क के किनारे बनी नाली आये दिन टूटती रहती हैं. किसी की चहारदीवारी भी टूट जाती है. हाल के दिनों में लोहसिंघना रोड की नाली जो छह माह पहले बनी थी. भारी वाहनों से क्षतिग्रस्त हो गयी है.
गोला रोड मंडी में दिन भर बड़े वाहनों की आवाजाही
शहर के बीचोबीच मोहन टॉकिज रोड से दाहिनी ओर गोला रोड में दिन भर जाम लगा रहता है. सभी बड़े वाहन बाजार समिति में खाद्य समाग्री नहीं उतार रहे हैं. रामगढ़ रोड, पटना रोड व बड़कागांव रोड समेत सभी रोड से बड़े वाहन बेरोक-टोक, गोला रोड दिन भर पहुंचते हैं. जिससे सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक गोला रोड जाम रहता है. स्थानीय व्यवसायी मनीष अग्रवाल ने बताया कि बड़े वाहनों से सामान उतारने का समय निर्धारित होनी चाहिए. जिससे व्यवसायियों को नुकसान न हों.
ट्रैफिक थाना, पदाधिकारी व पुलिस स्वीकृत नहीं
प्रमंडलीय शहर हजारीबाग में ट्रैफिक डीएसपी, इंस्पेक्टर, दारोगा व ट्रैफिक पुलिस का पद तक स्वीकृत नहीं है. ट्रैफिक थाना तक नहीं है. एसपी स्तर से ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर जिला पुलिस बल व पदाधिकारी को लगाया गया है. एक दारोगा, पांच जमादार, 11 हवालदार, 32 सिपाही व सात गृहरक्षक पूरे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को देख रहे हैं, जो पर्याप्त नहीं है.
यह सभी पुलिस कर्मी जिला बल के हैं. ट्रैफिक को लेकर कोई प्रशिक्षण उन्हें नहीं मिला है. वे लोग नियमित ट्रैफिक कार्य में भी नहीं रहते हैं. कुछ दिन ट्रैफिक कार्य फिर अन्य कार्यों में लग जाते हैं. पूरे शहर के लिए कम से कम 200 ट्रैफिक पुलिस की जरूरत है. तभी सभी चौक-चौराहा व सड़कों पर ट्रैफिक नियमित हो पायेगी.
ट्रैफिक सिग्नल व सीसीटीवी खराब
शहर के सभी महत्वपूर्ण चौक-चौराहों में ट्रैफिक सिग्नल व सीसीटीवी लगाने की योजना अधर में लटकी है. डिस्ट्रिक बोर्ड चौक व झंडा चौक का ट्रैफिक सिग्नल खराब है. सीसीटीवी कैमरा काम नहीं कर रहा है.
मुख्यालय में प्रस्ताव भेजा गया है: ट्रैफिक इंचार्ज
ट्रैफिक इंचार्ज केडी सिंह ने बताया कि मात्र चार सिपाही व एक पुलिस पदाधिकारी ट्रैफिक नियमों के लिए प्रशिक्षित हैं. रांची मुख्यालय ट्रैफिक थाना व चौक चौराहों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है. लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्यादेश नहीं मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें