हजारीबाग : नगर पालिका क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों को 10 माह से वेतन नहीं मिला है. जिससे उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. बार-बार अधिकारियों से वेतन भुगतान को लेकर आग्रह करने के बाद भी वेतन नहीं दिया जा रहा है.
इससे क्षुब्ध दर्जनों शिक्षक आंदोलन के मूड में हैं. इनमें प्राथमिक एवं मवि के शिक्षक शामिल हैं.
इन्हें नहीं मिला है वेतन : प्राथमिक अल्पसंख्यक के पांच स्कूलों के शिक्षकों को वेतन नहीं मिला. इनमें मोमिन कन्या खिरगांव के तीन शिक्षक, मदरसा इस्लामिया दो, आन्नदा शिशु तीन ,हेमेल्टन स्कूल चार व संत एलिजाबेथ के पांच सहित कुल 17 शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है.
शिक्षकों को भी वेतन नहीं : यदुनाथ कन्या विद्यालय, खालसा नेशनल, केएन इस्लामियां, संत किरण बालिका, संत रोबर्ट बालिका/बालक ,लक्ष्मी मुसलिम स्कूल व मवि जैन में कार्यरत दर्जनों शिक्षकों को 10 माह से वेतन नहीं मिला है.