11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष कोर्ट लाकर रोजगार बढ़ायेंगे : मनीष

हजारीबाग : सदर विधायक मनीष जायसवाल ने विधायक का कार्यकाल एक वर्ष पूरा होने पर एक रिपोर्ट कार्ड वर्ष के अंतिम दिन जारी किया. विधायक ने गुरुवार को पत्रकार सम्मेलन कर विकास कार्यों का मैप और भावी योजना को सामने लाया. विधायक ने कहा कि जनता के सहयोग ने सदर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने […]

हजारीबाग : सदर विधायक मनीष जायसवाल ने विधायक का कार्यकाल एक वर्ष पूरा होने पर एक रिपोर्ट कार्ड वर्ष के अंतिम दिन जारी किया. विधायक ने गुरुवार को पत्रकार सम्मेलन कर विकास कार्यों का मैप और भावी योजना को सामने लाया. विधायक ने कहा कि जनता के सहयोग ने सदर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया. विधायक मद से चार करोड़ 41 लाख 29 हजार 453 रुपये विभिन्न योजनाओं को धरातल में उतारने के लिए खर्च किया हूं.
11 हजार लोगों का बीमा कराया : 10 हजार 659 मनरेगा कार्डधारियों को अपने वेतन से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा कराया. सदर अस्पताल में लगातार प्रयास करने के बाद ओपीडी, लेबर रूम, महिला ओपीडी, शिशु ओपीडी में समय पर डॉक्टर बैठने लगे हैं. विधायक मद में बढ़ोत्तरी के बाद सालाना वेतन वृद्धि का 10 लाख जरूरतमंद लोगों के इलाज में खर्च किया हूं.
शहरी पर्यटन क्षेत्र को विकसित किया : गांधी मैदान के जीर्णोद्धार के लिए विधायक मद से 52 लाख की राशि उपलब्ध कराया हूं. हजारीबाग झील परिसर में विधायक मद से 52 लाख 34 हजार की लागत से 250 स्ट्रीट लाइट लगाया. हजारीबाग झील के इंटरेंस प्वाइंट पर तीन करोड़ से सीनियर सिटिजन पार्क बनाया जायेगा. बड़े झील के मेढ़ पर पाथवे का निर्माण किया जायेगा.
कला-संस्कृति से जुड़े लोगों के बीच वाध्य यंत्र का वितरण किया.
विशेष कोर्ट लायेंगे : हजारीबाग में विशेष कोर्ट की मांग को लेकर बार एसोसिएशन का पूरा समर्थन कर रहा हूं. हजारीबाग से रांची तक की लड़ाई में बार एसोसिएशन के साथ हर क्षण खड़ा रहूंगा. झारखंड सरकार के स्तर से इस मांग को पूरा कराने के लिए सदन में और सरकार स्तर पर जोरदार प्रयास कर रहा हूं. विशेष कोर्ट आने से हजारीबाग क्षेत्र में रोजगार बढ़ेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी बार के इस मांग का पूरा समर्थन किया है.
शिक्षा, बिजली व सड़क योजना पर कार्य : कटकमसांडी इंटर कॉलेज को जैक स्वीकृति दिलाने का काम किया. बिजली को बेहतर बनाने में कई काम किया हूं. पहले ट्रांसफारमर लेने के लिए बिजली विभाग के अधिकारी व दलाल पैसे वसूलते थे. अब ट्रांसफारमर लोगों को बिना पैसे के मिल रहे हैं. एक साल के कार्यकाल में पूरे विधानसभा क्षेत्र में 32.21 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति दिलाया. विधायक मद की सारी राशि समय रहते खर्च किया.
मौके पर लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि प्रो सुरेंद्र सिन्हा, सदर विधानसभा के सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव, भाजपा नेता काशीलाल अग्रवाल, अजय साहू, शंकर पाठक, विजय कुमार सहित कई लोग मौजूद थे. एक साल में सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा एवं स्वच्छता, खेल एवं कला संस्कृति, शिक्षा, रोजगार एवं प्रशिक्षण, बिजली, पेयजल सेवा हजारीबाग के पर्यटन, कृषि, सड़क सहित कई क्षेत्रों में काम किया हूं. बहुत काम होना अभी भी बाकी है. उन्होंने कहा कि जनता का सहयोग मिलता रहेगा तो अगले साल का रिपोर्ट कार्ड और भी शानदार करने का प्रयास करूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें