Advertisement
शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से प्रोन्नति
रांची : राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कार्यरत लगभग नौ हजार शिक्षकों की प्रोन्नति का रास्ता साफ हो गया है़ कैबिनेट ने शिक्षकों की प्रोन्नति संबंधी प्रस्ताव को मंगलवार को मंजूरी दे दी़ शिक्षक एकीकृत बिहार के समय वर्ष 1987, 1988,1994 व 1999-2000 में नियुक्त हुए थे़ नियुक्ति के समय शिक्षक अप्रशिक्षत थे़ […]
रांची : राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कार्यरत लगभग नौ हजार शिक्षकों की प्रोन्नति का रास्ता साफ हो गया है़ कैबिनेट ने शिक्षकों की प्रोन्नति संबंधी प्रस्ताव को मंगलवार को मंजूरी दे दी़ शिक्षक एकीकृत बिहार के समय वर्ष 1987, 1988,1994 व 1999-2000 में नियुक्त हुए थे़ नियुक्ति के समय शिक्षक अप्रशिक्षत थे़ नियुक्ति के तत्काल बाद सरकार को शिक्षकों को प्रशिक्षित कराना था़
सरकार ने नियुक्ति के लगभग आठ से 10 वर्ष के बाद शिक्षकों का प्रशिक्षण कराया़ इसके बाद सरकार प्रशिक्षण की तिथि से शिक्षकों को प्रोन्नित देने की बात कही, जबकि शिक्षकों का कहना था कि प्रशिक्षण सरकार ने समय से नहीं कराया, इसमें शिक्षकों का कोई दोष नहीं है, उन्हें नियुक्ति तिथि से प्रोन्नति दी जाये. सराकार द्वारा मांग नहीं माने जाने पर शिक्षक न्यायालय चले गये़ मार्च 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षकों के पक्ष में फैसला दिया़
इसके बाद से यह मामला सरकार स्तर पर लंबित था़ कैबिनेट के निर्णय से शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से प्रोन्नति व ग्रेड वन वेतनमान का लाभ मिलेगा़ इसमें वर्ष 1987 में नियुक्त 128, 1988 में नियुक्त 2214, 1994 में नियुक्त 4500 व 1999-2000 में नियुक्त 2375 शिक्षक शामिल है़ं
शिक्षकों की प्रोन्नति के प्रस्ताव को कैबिनेट से स्वीकृति मिलने पर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने सरकार के प्रति आभार जताया है़ संघ के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह, महासचिव राममूर्ति ठाकुर व प्रवक्ता संजय कुमार ने कहा है कि शिक्षक काफी दिनों से प्रोन्नित की मांग को लेकर आंदोलनरत थे़ सरकार के फैसले से शिक्षकों में काफी हर्ष है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement