अगवा कर साइट इंचार्ज की हत्या अपहृत जेसीबी ऑपरेटर प्रकाश तुरी की तलाश जारीजी 14 – लाश देखते डीएसपीजी 15 – जंगल में जाती पुलिस – खड़िकाशोली के पास हुई घटना, वेंकट रेड्डी की लाश मिली- सुवर्णरेखा परियोजना के तहत काम कर रही है हर्विस कंस्ट्रक्शन ठेका कंपनी- घटना में नक्सली फोगड़ा मुंडा के हाथ होने की आशंका प्रतिनिधि, चाकुलियाश्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र स्थित खड़िकाशोल के पास सुवर्णरेखा परियोजना के तहत केनाल निर्माण कर रही हर्विस कंस्ट्रक्शन ठेका कंपनी के साइट पर मंगलवार को तीन लोगों ने साइट इंचार्ज वेंकट रेड्डी (50) और जेसीबी ऑपरेटर प्रकाश तुरी काे अगवा कर लिया. कुछ देर बाद ग्रामीणों ने गोली चलने की आवाज सुनी. जंगल में बामुनकोचा के पास खेत में वेंकट रेड्डी की सिर कुचली लाश मिली. समाचार लिखे जाने तक जेसीबी ऑपरेटर को पुलिस जंगल में तलाश रही थी. आशंका है कि लेवी के मसले पर फोगड़ा मुंडा नामक नक्सली ने इस घटना को अंजाम दिया है. ऐसे हुई घटनावहां काम करे मजदूरों के मुताबिक, दो साइकिल से तीन लोग आये. एक के पास राइफल थी. दो लोग पहले जेसीबी ऑपरेटर प्रकाश तुरी को पकड़ कर ले गये. फिर साइट इंजार्च वेंकट रेड्डी को ले गये. बामनकोचा के कई बच्चों ने बताया कि दो बार गोली चलने की आवाज हुई. कुछ देर बाद पास के खेत में सिर कुचली लाश मिली. इसकी पहचान कंपनी के मैनेजर अशोक रेड्डी ने साइट इंचार्ज वेंकट रेड्डी के रूप में की है. घटना के बाद घाटशिला के एसडीपीओ संजीव बेसरा के नेतृत्व में पुलिस पहुंची.लेवी को लेकर हुई घटनासूत्रों के मुताबिक लेवी के मसले पर नक्सली फोगड़ा मुंडा ने घटना को अंजाम दिया है. पिछले कुछ दिनों से फोगड़ा मुंडा इस क्षेत्र में सक्रिय है. उसने क्षेत्र की कई ठेका कंपनियों से लेवी मांगी थी. कोट -अगवा ऑपरेटर की तलाश जारी है. घटना में नक्सली फोगड़ा मुंडा का हाथ होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. – शैलेंद्र कुमार सिन्हा, ग्रामीण एसपी, पूर्वी सिंहभूम
BREAKING NEWS
Advertisement
अगवा कर साइट इंचार्ज की हत्या
अगवा कर साइट इंचार्ज की हत्या अपहृत जेसीबी ऑपरेटर प्रकाश तुरी की तलाश जारीजी 14 – लाश देखते डीएसपीजी 15 – जंगल में जाती पुलिस – खड़िकाशोली के पास हुई घटना, वेंकट रेड्डी की लाश मिली- सुवर्णरेखा परियोजना के तहत काम कर रही है हर्विस कंस्ट्रक्शन ठेका कंपनी- घटना में नक्सली फोगड़ा मुंडा के हाथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement