11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ़ लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं डॉ राजेंद्र प्रसाद

लीड ़ लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं डॉ राजेंद्र प्रसादविभावि एमएड विभाग में डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनायी गयी 3हैज17में- मंच पर अतिथि.हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय एमएड विभाग में प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद याद किये गये. उनकी 131वीं जयंती समारोह मनायी गयी. मुख्य अतिथि प्रतिकुलपति प्रो एमपी सिन्हा, डीएसडब्लू डॉ मंजुला सांगा, […]

लीड ़ लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं डॉ राजेंद्र प्रसादविभावि एमएड विभाग में डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनायी गयी 3हैज17में- मंच पर अतिथि.हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय एमएड विभाग में प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद याद किये गये. उनकी 131वीं जयंती समारोह मनायी गयी. मुख्य अतिथि प्रतिकुलपति प्रो एमपी सिन्हा, डीएसडब्लू डॉ मंजुला सांगा, डॉ प्रमोद कुमार ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. डॉ एमपी सिंह ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद व्यक्तित्व के धनी थे. वे आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं.डॉ मंजुला सांगा ने कहा कि डॉ राजेंद्र का साहित्यक जीवन किसी परिचय का मुहताज नहीं है. डॉ प्रमोद कुमार ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद शिक्षा को बुनियानी तालीम से जोड़ना चाहते थे. एमएड विभाग की निदेशिका डॉ मार्गरेट लकड़ा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों को लाभ मिलता है. प्रियंका कुमारी, रजनी कुमारी, वासिक साह तथा ममता कुमारी ने भी अपने विचार रखे.अनूप बने मिस्टर फ्रेशर विभावि भूगोल विभाग में नये छात्रों का स्वागत एवं सत्र 2013-15 के विद्यार्थियों को विदाई दी गयी. इस मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ जर्नाधन भगत ने जाने वाले विद्यार्थियों के भविष्य की मंगलकामना की. वहीं नये छात्रों का विभाग में आगमन के लिए उन्हें आशीष दिया. कार्यक्रम का संचालन उर्मिला मिश्र एवं डीके बेदिया ने किया. समारोह में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किया गया. प्रथम सेमेस्टर के मिस्टर फ्रेशर अनूप कुमार एवं मिस फ्रेशर रानी कुमारी बनी. अंतिम सेमेस्टर के खेल विजेता असलम एवं विनीता कच्छप को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में प्रो डॉ ओम प्रकाश महतो, डॉ अभय कुमार सिन्हा, अर्पणा घोष, रंजीत कुमार दास, सुबोध कुमार दास समेत सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे.विभावि यूसेट में प्रतियोगिताविभावि इंजीनियरिंग कॉलेज यूसेट में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यूसेट के विद्यार्थियों ने पेटिंग प्रतियोगिता, कार्ड मेकिंग, रंगोली, कोलाज, वाद-विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया. विद्यार्थियों ने अपने कला का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम निदेशक डॉ वीके सिन्हा के निर्देशन में किया गया. यूसेट विभाग के सांस्कृतिक समिति के सभी सदस्य, शिक्षक एवं सभी सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें