713 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 113686 मतदाता चौपारण. प्रखंड में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए 28 नवंबर को मतदान होगा. इसके लिए 26 पंचायत में 324 मतदान केंद्र बनाये गये है़ं जहां मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य पद के लिए 713 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 113686 मतदाता करेंगे. प्रशासन भी निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव कराने की पूरी तैयारी कर ली है़ सभी मतदान केंद्रो पर अहले सुबह सात बजे मतदान शुरू हो जायेगा. मुखिया पद के लिए 180, पंचायत समिति सदस्य के 162, वार्ड सदस्य के 550 एवं जिला परिषद पद के लिए तीनों क्षेत्र से 21 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है़ं जबकि 141 वार्ड से वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने जा चुके है़ं मुखिया के लिए कई पंचायतों में आमने-सामने का मुकबला दो प्रत्याशियों के बीच है़, तो किसी पंचायत में त्रिकोणीय एवं किसी पंचायत में कई प्रत्याशी राजनीतिक जोड़-घटाव में लगे हुए हैं. चौपारण पंचायत में मुखिया पद के लिए हो रहा चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है़ जहां सबसे अधिक मुखिया पद के 21 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है़ं उसके बाद दूसरे स्थान पर बहेरा पंचायत है़ इस पंचायत से 15 मुखिया प्रत्याशी चुनाव मैदान में है़ं रामपुर पंचायत में भी जबरदस्त मुकाबला होगा. सभी प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी ताकत झोंकी है. बेला पंचायत में भी प्रत्याशियों ने जोर-शोर से प्रचार-प्रसार किया है. इसके अलावा कई पंचायतों में प्रत्याशियों के बीच जबरदस्त मुकाबला दिख रहा है़ अब फैसला जनता के हाथों में है.
BREAKING NEWS
Advertisement
713 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 113686 मतदाता
713 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 113686 मतदाता चौपारण. प्रखंड में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए 28 नवंबर को मतदान होगा. इसके लिए 26 पंचायत में 324 मतदान केंद्र बनाये गये है़ं जहां मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य पद के लिए 713 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement