Advertisement
चार अपराधी गिरफ्तार
टीपीसी के नाम पर लेवी मांगने के आरोप में इचाक : इचाक पुलिस ने डाढ़ा पंचायत के करमटांड़ से टीपीसी के नाम पर लेवी वसूलने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया. गुप्त सूचना पर पुलिस ने बुधवार की सुबह चारों आरोपियों को उसके गांव से गिरफ्तार किया. पुलिस ने उनके पास से तीन […]
टीपीसी के नाम पर लेवी मांगने के आरोप में
इचाक : इचाक पुलिस ने डाढ़ा पंचायत के करमटांड़ से टीपीसी के नाम पर लेवी वसूलने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया. गुप्त सूचना पर पुलिस ने बुधवार की सुबह चारों आरोपियों को उसके गांव से गिरफ्तार किया. पुलिस ने उनके पास से तीन मोबाइल व 18 पीस डायनामाइट समेत कई नक्सली कागजात व अन्य सामान जब्त किया है. गिरफ्तार अपराधियों में सागर उर्फ इंद्रदेव कुमार तुरी (पिता- भगत तुरी), लक्ष्मण उर्फ झरी तुरी (पिता- भुनेश्वरी तुरी), करमा तुरी (पिता- गणेश तुरी) व संतोष तुरी (पिता- लोकनाथ तुरी) शामिल है. सभी करमटांड़ गांव के रहनेवाले हैं.
थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सभी के तार प्रतिवंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी से जुड़ा है. जो बरकट्ठा, चेचकप्पी, करमटांड़, वभनी बंका, डुमरौन, सिझुआ, बोंगा, साड़म क्षेत्र में संचालित क्रशरों व पत्थर खदानों के संचालकों से संगठन का धौंस दिखाकर लेवी वसूलने का काम पिछले कई साल से कर रहे थे.
कहा कि इससे पूर्व सभी आरोपी जेपीसी संगठन के लिए काम करते थे. जेपीसी के कमजोर पड़ता देख सभी ने टीपीसी का दामन थाम लिया. जिसकी तालाश पुलिस को थी. सागर उर्फ इंद्रदेव के नाम बरकट्ठा व इचाक में कई मामले दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement