लीड-फ्लैग… हजारीबाग विद्युत महाप्रबंधक ने किया प्रेस कांफ्रेंस में कहा, लोगों को हेडिंग- पहले से बेहतर मिल रही है बिजली 4 हैज 24 में- पत्रकारों को जानकारी देते विद्युत महाप्रबंधक. हजारीबाग. हजारीबाग को लोगों को पहले से बेहतर बिजली मिल रही है. इसके लिए विभाग की ओर से ग्रिड से लेकर विद्युत सब स्टेशनों में कई काम किये गये हैं. उक्त बातें हजारीबाग विद्युत महाप्रबंधक रमेश ठाकुर ने प्रेस कांफ्रेंस में कही. उन्होंने कहा कि हजारीबाग को डीवीसी से सर्किट वन, सर्किट टू, सर्किट तीन को बिजली मिलती है. कई सालों से 33 केवीए का सर्किट ब्रेकर खराब था. जिसके चलते उपभोक्ताओं को निरंतर बिजली नहीं मिल रही थी. उन्होंने कहा कि इसी व्यवस्था को पहले दुरुस्त किया. इसके अलावा 11 केबीए के इनकमिंग और आउट गोइंग सर्किट ब्रेकर को बदला. जिससे रिजल्ट बेहतर हुआ. फ्यूज सिस्टम को हटाया: महाप्रबंधक ने कहा कि सब स्टेशनों में फ्यूज की व्यवस्था थी. जिसके चलते बिजली खराब होती थी. इसके स्थान पर डबल ब्रेकर की व्यवस्था सब स्टेशन में की. इससे बिजली कटने में कमी आयी. फॉरेस्ट विभाग के सहयोग से डालियों को काटा गया: महाप्रबंधक ने कहा कि बिजली की तार के ऊपर झूलते डाली की वजह से भी बिजली बाधित होती थी. वन विभाग के सहयोग से डाली को काटा गया. विभाग के पास क्रेन माउंटेन ट्रक का उपयोग कम होता था. बिजली मिस्त्री को जरूरत के अनुसार जगह-जगह पर उपलब्ध कराया गया. बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान जारी रहेगा: महाप्रबंधक ने बताया कि उपभोक्ताओं का सहयोग काफी मिल रहा है. जो बिजली जलाते हैं, उन्हें पैसा भी देना पड़ेगा. इसके लिए जागरूकता भी जरूरी है. बिजली विभाग करीब 50 करोड़ रुपये की बिजली प्रतिमाह खरीदती है और विभाग 25 से 26 करोड़ रुपये ही वसूली कर पाती है. मौके पर विद्युत सहायक अभियंता सुब्रत बनर्जी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
लीड-फ्लैग… हजारीबाग वद्यिुत महाप्रबंधक ने किया प्रेस कांफ्रेंस में कहा, लोगों को
लीड-फ्लैग… हजारीबाग विद्युत महाप्रबंधक ने किया प्रेस कांफ्रेंस में कहा, लोगों को हेडिंग- पहले से बेहतर मिल रही है बिजली 4 हैज 24 में- पत्रकारों को जानकारी देते विद्युत महाप्रबंधक. हजारीबाग. हजारीबाग को लोगों को पहले से बेहतर बिजली मिल रही है. इसके लिए विभाग की ओर से ग्रिड से लेकर विद्युत सब स्टेशनों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement