Advertisement
सामान्य हुआ जनजीवन
हजारीबाग : शहर में अमन-चैन कायम है. कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. शहर में सभी दुकानें व बाजार मंगलवार को खुले रहे. अन्य दिनों की अपेक्षा मंगलवार को बाजार में चहल-पहल रही. गांव-गांव में सदभावना जुलूस व शांति मार्च भी निकाले जा रहे हैं. एहतियात के तौर पर शहर में पुलिस गश्त बढ़ा दी […]
हजारीबाग : शहर में अमन-चैन कायम है. कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. शहर में सभी दुकानें व बाजार मंगलवार को खुले रहे. अन्य दिनों की अपेक्षा मंगलवार को बाजार में चहल-पहल रही. गांव-गांव में सदभावना जुलूस व शांति मार्च भी निकाले जा रहे हैं. एहतियात के तौर पर शहर में पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है.
विवाद पर हजारीबाग सदर थाना में चार मामले दर्ज : दुर्गा पूजा व मुहर्रम के समय घटी घटना पर चार प्राथमिकी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दर्ज करायी गयी है. सभी मामले सदर थाना में दर्ज हुए हैं. नाजायज मजमा बना कर मारपीट, दुकानों में तोड़-फोड़ व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप एफआइआर में है. इसमें अतिया गांव के छोटू उर्फ जीतेंद्र शुक्ला को पुलिस गिरफ्तार की है. श्री शुक्ला सदर थाना कांड संख्या 1238/15 के नामजद आरोपी हैं.
पहला मामला : 22 अक्तूबर की रात कल्लू चौक के पास विसर्जन जुलूस विवाद मामले में पेलावल ओपी के सअनि परशुराम सिंह ने सदर थाना कांड संख्या 1238/15 में प्राथमिकी दर्ज करायी है. 29 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है.
जिसमें शकील, मो जावेद, मो तबरेज, इबरार, शाने अहमद, महफूज आलम, मो भोला, सैय्यद मुफीज आलम, नासीर, रूस्तम अंसारी, मिंटू, समसु, मोती अंसारी, जुबेर अंसारी, जावेद मल्लिक, आबिद खान, मुख्तार, जुनाब अंसारी, मो शहजाद खान (दोनों अंसार नगर), हफीज कलीम (मिल्लत कालोनी), मिस्टर अंसारी (यूनियन बैंक के निकट), मो आलम धोबी लाइन, अकरम खान, टिंकू खान, जगु खान, बेदार खान, प्रिंस खान, मसकुर आलम, मो एजाज अंसारी कल्लू चौक निवासी का नाम शामिल है.
दूसरा मामला : 22 अक्तूबर की रात विसर्जन जुलूस विवाद में विशाल मेगामार्ट के पास घटी घटना को लेकर लोहसिंघना टीओपी प्रभारी साबीर अंसारी ने सदर थाना कांड संख्या 1239/15 में मामला दर्ज कराया है. इसमें 13 नामजद एवं 40 से 50 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है.
आरोपियों में छोटू उर्फ जीतेंद्र शुक्ला, धर्मेंद्र शुक्ला, मनोज शुक्ला, सोनू शुक्ला (सभी अतिया), सरयू प्रजापति, पच्चु प्रजापति, केदार यादव, रंजीत यादव, अजय राणा (सभी रोमी), सूरज प्रजापति, पिंकू कुम्हार, लोकनाथ महतो ( सभी छड़वा) एवं नूरा के अनुज तिवारी को आरोपी बनाया है. इस मामले में पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार की है.
तीसरा मामला : 22 अक्तूबर की रात कल्लू चौक के पास विसर्जन जुलूस विवाद में घटी घटना को लेकर लोहसिंघना टीओपी प्रभारी साबीर हुसैन ने मामला दर्ज कराया है. यह मामला सदर थाना कांड संख्या 1240/15 में दर्ज है. इसमें छह लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. जिसमें माको उर्फ मसकुर आलम (कल्लू चौक), अकरम खान, बेदार खान, प्रिंस खान, टिंकु खान, जगु खान (लोहसिंघना) का नाम शामिल है.
चौथा मामला : 23 अक्तूबर की रात शहर के ग्वालटोली चौक पर एक गुट पर बोतल फेंकने व बढ़े विवाद को लेकर नियोजन पदाधिकारी महेश शर्मा ने सदर थाना कांड संख्या 1242/15 दर्ज कराया है. जिसमें पांच लोगों को नामजद और 400 से 500 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है. जिसमें छोटकी ग्वालटोली के मो कलाम, मो शकील, मो शफीक गदी एवं मो मुमताज का नाम शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement