घायलों से मिले रांची एसएसपीसंदर्भ : हजारीबाग में दो समुदाय के बीच झड़प कादोनाें घायलों के परिजनों को किसी प्रकार की समस्या होने पर रांची पुलिस से सीधे संपर्क करने के लिए मोबाइल नंबर भी उपलब्ध करायारांची के लोगों ने सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिशाल पेश कीफोटो अमित दास कीसंवाददाता, रांची एसएसपी प्रभात कुमार हजारीबाग घटना में घायल मनोज राणा व मो साजिद से मिलने रिम्स पहुंचे़ उनसे मिल कर उनकी स्थिति की जानकारी ली़ कटकमसांडी के पेलावन निवासी मो साजिद को जांघ में गोली लगी है, उसे ट्रॉमा सेंटर में डॉ विनोद कुमार की देखरेख में भरती कराया गया है़ जबकि कटकमसांडी के हेदलाग गांव निवासी मनोज राणा को न्यूरो सर्जरी आइसीयू में डॉ सीबी सहाय की देखरेख में भरती कराया गया है़ एसएसपी ने दोनों से बात की़ मो साजिद ने बताया कि उसे पुलिस की गोली लगी है़ गोली निकाल दी गयी है़ वर्तमान में वह खतरे के बाहर है़ मनोज राणा ने पुलिस को बताया कि उसे लाठी-डंडा अथवा किसी भारी सामान से सिर पर मारा गया है़ उसका सीटी स्कैन करा दिया गया है़ चिकित्सकों ने एसएसपी को बताया कि उसकी स्थिति भी खतरे से बाहर है़ दो-तीन दिनों में उसे छुट्टी दे दी जायेगी़ एसएसपी ने कहा कि रांची पुलिस घायलों का इलाज कैसा चल रहा है, इसकी जानकारी लेने पहुंचे थे़ उन्होंने बताया कि दोनों घायलों के इलाज में कोताही नहीं बरती जाये इसका आग्रह चिकित्सकों से किया गया है़ दोनाें घायलों के परिजनों को किसी प्रकार की समस्या होने पर रांची पुलिस से सीधे संपर्क करने के लिए मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया गया है़ दोनों घायलाें ने एसएसपी को अपनी बात बतायी़ पुलिस उनकी बातों को नोट कर मामले की जांच करेगी़ रांची के लोगों ने सांप्रदायिक सौहार्द्र पेश कर मिशाल कायम किया एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि रांची के लोगों ने सांप्रदायिक सौहार्द्र पेश कर मिशाल कायम किया है़ पूरे राज्य में कहीं न कहीं दुर्गा पूजा व मुहर्रम के दौरान कुछ न कुछ हुआ लेकिन रांची की जनता ने पूरे राज्य में एक मिशाल पेश किया़ आगे भी रांची की जनता किसी भी अफवाह पर ध्यान न देकर एकता का परिचय देंगे़ हालांकि रांची पुलिस हर परिस्थिति से निबटने के लिए तैयार है, अभी भी रांची में पर्याप्त फोर्स है़ इधर घायलों से मिलने वालों में सिटी एसपी जया राय, सदर डीएसपी विकास चंद्र सिन्हा, बरियातू थाना प्रभारी टीएन सिंह, दारोगा विजय सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी पहुंचे थे़
Advertisement
घायलों से मिले रांची एसएसपी
घायलों से मिले रांची एसएसपीसंदर्भ : हजारीबाग में दो समुदाय के बीच झड़प कादोनाें घायलों के परिजनों को किसी प्रकार की समस्या होने पर रांची पुलिस से सीधे संपर्क करने के लिए मोबाइल नंबर भी उपलब्ध करायारांची के लोगों ने सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिशाल पेश कीफोटो अमित दास कीसंवाददाता, रांची एसएसपी प्रभात कुमार हजारीबाग घटना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement