Advertisement
पथराव में एसडीओ, बीडीओ व इंस्पेक्टर घायल, फायरिंग
सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगाें की मौत के बाद उग्र हुए लोग हजारीबाग रोड/सरिया : सरिया-राजधनवार मार्ग पर पोटमा गांव के समीप गुरुवार की दोपहर हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी. हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. चारों मृतक […]
सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगाें की मौत के बाद उग्र हुए लोग
हजारीबाग रोड/सरिया : सरिया-राजधनवार मार्ग पर पोटमा गांव के समीप गुरुवार की दोपहर हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी. हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. चारों मृतक एक ही परिवार की थीं. इनमें दादी और तीन पोती शामिल हैं. ये लोग बिरनी थाना क्षेत्र के ओरवाटांड़ के रहने वाले थे.
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, सभी लोग दुर्गापूजा का मेला घूमने सरिया आ रहे थे, तभी एक अनियंत्रित सूमो ने इनकी बाइक मेें सामने से धक्का मार दिया. चारों की मौत मौके पर ही हो गयी. दुर्घटना के तुरंत बाद विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दी. लोग हंगामे पर उतर आये. आंदोलनकारी मुआवजा व दोषी सूमो वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. सड़क जाम होने से दोनों तरफ जाम लग गया.
सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गये. इस दौरान वरीय प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस अधिकारियाें से हाथापाई की गयी. उत्तेजित भीड़ ने उनपर पथराव भी किया. इसमें सरिया एसडीओ गोरांग महतो, बीडीओ निर्भय कुमार, इंस्पेक्टर कपिल पोद्दार व सरिया थानेदार केएन सिंह समेत कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गये़ भीड़ इस कदर उग्र हो गयी कि अधिकारियों को स्थिति पर नियंत्रण पाना मुश्किल हो रहा था. लोगों को अनियंत्रित होता देख पुलिस को लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग करनी पड़ी. लाठीचार्ज में कई लोग चोटिल हुए. इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
कैसे घटी घटना
ओरवाटांड़ निवासी राजू पासवान बाइक पर अपनी मां सरिता देवी व तीन भतीजियों के साथ दुर्गापूजा का मेला घूमने सरिया आ रहे थे. दोपहर 1.30 बजे विपरीत दिशा से आ रही टाटा सूमो (ओआर 08 सी-3891) ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया. घटनास्थल पर ही बाइक सवार सरिता देवी (55), भतीजी पिंकी (15), सोनाली (12) और रूपाली (8) की मौत हो गयी़ वहीं राजू (25) गंभीर रूप से घायल हो गया़ राजू को बगोदर में प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया़ घटना के बाद सूमो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.
विधि-व्यवस्था बिगाड़नेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उत्पात मचाने वालों को चिह्नित किया जा रहा है. पुलिस-प्रशासन अपना काम कर रहा है.गोरांग महतो, एसडीओ सरिया
घटना दुखद है, प्रशासन पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिलाये. इस तरह की घटनाओं के समय लोग संयम से काम लें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement