हजारीबाग : एनएच 33 पर लूट व डकैती की योजना बनाते तीन अपराधियों को मुफस्सिल थाना पुलिस ने डेमोटांड़ से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल, एक देशी रिवाल्वर, एक देशी कट्टा, 9 एमएम की तीन गोली, .315 की 11 गोली, बोलेरो जेएच13ए/ 9163 तथा तीन मोबाइल पुलिस ने जब्त किया है. पकड़े गये आरोपियों में गया इमामगंज नावाडीह का विकास कुमार विश्वकर्मा (पिता रोहन विश्वकर्मा), चतरा लावालौंग आर्याडीह का दिलीप गंझू (पिता नागेश्वर गंझू) एवं लगटा गांव का राजेंद्र राम (पिता बंधु राम) है.
पांच अपराधी फरार : एसपी अखिलेश कुमार झा ने कहा कि बोलेरो पर आठ अपराधी सवार थे. मुफस्सिल थाना के एएसआइ भुनेश्वर मोची सशस्त्र बल के साथ गश्ती कर रहे थे. संदेह हुआ कि बोलेरो संदिग्ध है. गश्ती टीम ने बोलेरो को रूकवाया. पुलिस को देखते ही वाहन से पांच अपराधी फरार हो गये. तीन अपराधी पकड़े गये. पकड़े गये लोगों के पास से हथियार व गोली बरामद की गयी है. जब्त बोलेरो के नंबर प्लेट पर स्टीकर चिपका हुआ था.
बोलेरो जेएच10ए/ 9163 का स्टीकर नंबर पर साट कर अपराधी चल रहे थे. बोलेरो जब्त होने के बाद जांच-पड़ताल करने के क्रम में मिला कि बोलेरो के नंबर प्लेट पर स्टीकर लगा हुआ है. स्टीकर हटाने पर जेएच13ए/ 9163 मिला. मुफस्सिल थाना पुलिस डीटीओ ऑफिस से बोलेरो नंबर के आधार पर जांच-पड़ताल कर रही है. एसपी ने कहा कि इनके पकड़े जाने के बाद एक बड़ी घटना टल गयी. फरार पांचों अपराधियों को पुलिस तलाश रही है.